पाकिस्तान से चल रही थी जंग सेना के लिए ‘बैकबोन’ बने रेलवे के ये अधिकारी फिर आर्मी चीफ ने भी किया सलाम
पाकिस्तान से चल रही थी जंग सेना के लिए ‘बैकबोन’ बने रेलवे के ये अधिकारी फिर आर्मी चीफ ने भी किया सलाम
Operation Sindoor-आज हर तरह गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा है. इसमें ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा जरूर हो रही है. पर क्या आपको पता है कि ऑपरेशन सिंदूर में आसमान में गरजते लड़ाकू विमानों के बीच ट्रेन चलाने वाले एक अधिकारी की भी खास भूमिका थी. हालांकि यह सुनकर आपका चौंकना लाजिमी है, पर यह सच है. इतना ही नहीं इसके लिए थल सेना प्रमुख ने किया सम्मानित इस अधिकारी को सम्मानित भी किया. आइए जानें, पूरा मामला-