पटना NEET छात्रा केस : जांच की निष्पक्षता पर पिता का सीधा सवाल बिहार डीजीपी को पत्र लिखकर उठाई ये 8 मांग
Patna NEET student death case: पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में 18-वर्षीय नीट तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत और यौन हिंसा के आरोप ने पूरे बिहार में बवाल खड़ा कर दिया है. अब छात्रा के पिता ने बिहार के डीजीपी को भावुक लिखित आवेदन में 8 विशिष्ट बिंदुओं पर निष्पक्ष और विस्तृत जांच की मांग की है.