Mustard Cultivation: सरसों की पत्ती में रोग का खतरा इस छिड़काव से होगा बचाव बढ़ेगा उत्पादन और मुनाफा
Mustard Cultivation: सरसों की पत्ती में रोग का खतरा इस छिड़काव से होगा बचाव बढ़ेगा उत्पादन और मुनाफा
Mustard cultivation tips: सहारनपुर जनपद कृषि प्रधान क्षेत्र है. जहां रबी सीजन में बड़ी संख्या में किसान सरसों की खेती करते है. सरसों किसानों के लिए लाभकारी फसल है. लेकिन बुवाई के कुछ समय बाद इसमें पत्तियों से जुड़ी बीमारी देखने को मिलती है. इस बीमारी में सरसों की पुरानी पत्तियां हरी से पीली होने लगती है. उन पर धब्बे पड़ जाते है और धीरे-धीरे पत्ते सूखकर गिरने लगते है. जिससे उत्पादन प्रभावित होता है. कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ. आई.के. कुशवाहा के अनुसार रोगग्रस्त पत्तियों को तुरंत खेत से हटाकर नष्ट करना चाहिए. साथ ही जिंक सल्फेट, बेंटोनाइट सल्फर या सल्फर 80 WDG का छिड़काव करने से बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है और उपज बढ़ती है.