परीक्षा से परेशान था लड़का बहन की UPSC फीस पर डाला डाका और भाग गया गोवा
परीक्षा के दबाव से परेशान 17 साल का स्टूडेंट घर से 3 लाख रुपये चुराकर भाग गया, जिसके बाद कई राज्यों की पुलिस ने उसे ढूंढना शुरू किया. वह गोवा में सुरक्षित मिल गया और उसने बताया कि उसे पढ़ाई के प्रेशर से ब्रेक चाहिए था.