सर्दियों में घर पर उगाएं लाल सोना! गार्डनिंग से शानदार कमाई का ये है एक्सपर्ट फार्मूला

Strawberry gardening : निमाड़ अंचल में खेती का स्वरूप तेजी से बदल रहा है. पारंपरिक फसलों में मुनाफा घटने के बाद किसान अब नई तकनीक और नगदी फसलों को अपना रहे हैं. सर्दियों में होने वाली स्ट्रॉबेरी की खेती खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन और हरदा जैसे जिलों में आमदनी का बेहतर विकल्प बन रही है. नवंबर से मार्च तक अनुकूल मौसम में यह फसल कम समय में तैयार होकर रोजाना नकद आय देती है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार भुरभुरी मिट्टी, सही pH, जैविक खाद और मल्चिंग तकनीक से उत्पादन बढ़ता है. बाजार में अच्छी मांग और दाम मिलने से स्ट्रॉबेरी किसानों के लिए नई उम्मीद बनकर उभरी है.

सर्दियों में घर पर उगाएं लाल सोना! गार्डनिंग से शानदार कमाई का ये है एक्सपर्ट फार्मूला