बीएमडब्‍ल्‍यू हो या मर्सिडीज और ऑडी लाखों रुपये सस्‍ती हो जाएगी हर लग्‍जरी कार यूरोप से डील के बाद खरीदना आसान

Price on Luxury Car : भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच मुक्‍त व्‍यापार समझौता पूरा होने के बाद कई लग्‍जरी कारों के दाम कम हो जाएंगे. यूरोप से भारत आने वाली इन कारों पर अभी 110 फीसदी तक टैक्‍स लगता है, लेकिन एफटीए के तत्‍काल बाद इन कारों पर टैक्‍स घटकर 40 फीसदी हो सकता है और कीमतों में 20 से 40 फीसदी तक कमी आ सकती है. इस डील के बाद कौन-कौन सी कारें सस्‍ती होंगी, पेश है पूरी लिस्‍ट.

बीएमडब्‍ल्‍यू हो या मर्सिडीज और ऑडी लाखों रुपये सस्‍ती हो जाएगी हर लग्‍जरी कार यूरोप से डील के बाद खरीदना आसान