चीन बॉर्डर के समीप गरजीं तोपें इंडियन आर्मी की अग्नि परीक्षा ITBP के जवानों ने भी संभाला मोर्चा

India-China Border: इंडियन आर्मी समय-समय पर सैन्‍य अभ्‍यास करती रहती है, ताकि युद्ध तैयारियों को आंका जा सके. अरुणाचल प्रदेश में सेना ने आईटीबीपी के जवानों के साथ मिलकर अभ्‍यास किया है. इसे अग्नि परीक्षा का नाम दिया गया है.

चीन बॉर्डर के समीप गरजीं तोपें इंडियन आर्मी की अग्नि परीक्षा ITBP के जवानों ने भी संभाला मोर्चा