हरियाणाः  खाने के पैसे मांगे तो साथी ने रसोइये की कर दी हत्या हुआ फरार

Panipat Murder Case: एसएचओ ने बताया कि खाने के पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद में बुजुर्ग रसोईये की ईंटों से हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है. आरोपी की धरपकड़ की जा रही है. जल्द आरोपी को पकड़ लेंगे.

हरियाणाः  खाने के पैसे मांगे तो साथी ने रसोइये की कर दी हत्या हुआ फरार
पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले के गांव बोहली में रिफाइनरी की कंपनी में रसोईये के रूप में काम करने वाले बुजुर्ग की उसी के रूममेट ने ईंटों से हमला कर हत्या कर दी. बुजुर्ग रसोईया साथी से खाने के पैसे मांग रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. इसी विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने उसके साथी लेकर से भी पूछताछ की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृहम में रखवा दिया गया है. मृतक के परिजनों को वारदात की सूचना दे दी गई है. पुलिस की टीमें आरोपी की धरपकड़ में जुटी है. जानकारी के अनुसार, मूल रूप से पश्चिमी बंगाल के ईटा जिले के गांव कालामुटी का रहने वाला अमूलोपाल(70) एक माह पहले अपने गांव के ही छोटनपाल के साथ पानीपत में काम करने आया था. ये रिफाइनरी की पी मा‌णिकम कंपनी में काम करने लगे. इस कंपनी में 40 लोग काम करते हैं. यहां पर अमूलोपाल को रसोईये की नौकरी मिल गई. छोटनपाल लेबर के रूप में काम कर रहा था. दोनों गांव बोहली की पालाराम मार्केट में लेबर क्वार्टर में रह रहे थे. उनके साथ विधुत पहान व असत मंडल भी रहता था. चारों बृहस्पतिवार को काम पर नहीं गए थे. अमूलोपाल बृहस्पतिवार को छोटनपाल से अपने खाने के पैसे मांग रहा था. दोनों के बीच इसी को लेकर विवाद हो गया और विवाद मारपीट में बदल गया. छोटनपाल ने इंटरलोकिंग टाइल से अमूलोपाल पर हमला कर दिया. उसके सिर, छाती व कमर पर वार किया गया. हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपी छोटनपाल यहां से भाग गया. साथी श्रमिक उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया और घटनास्थल का जायजा लिया. अब पुलिस आरोपी के बारे में साथी लेबर से पूछताछ कर रही है. आपके शहर से (पानीपत​) हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पानीपत​ अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार HBSE Supplementary Result 2022: हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां करें चेक वो प्रत्यक्षदर्शी जिसने 15 नवंबर 1949 को जेल में गोडसे और आप्टे की फांसी देखी हरियाणाः महिला के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे युवक का मर्डर, पूर्व प्रेमी गिरफ्तार Punjab & Haryana Court Admit Card 2022 Released: जारी हुआ क्लर्क भर्ती का एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड हरियाणाः कनाडा भेजने के नाम पर बंधक बनाए गए युवक को करवाया मुक्त, 5 आरोपी गिरफ्तार गुरुग्राम: पालतू कुत्ते के हमले में घायल हुई महिला को मिलेगा दो लाख रुपये का मुआवजा VIDEO: कभी सामान जल जाता है तो कभी कपड़े, करनाल में 3 भाइयों के घरों में खुद-ब-खुद लग रही आग Crime News: शख्‍स ने छुटकारा पाने के लिए प्रेमिका का किया मर्डर, शव को बोरी में बांधकर नाले में बहाया Haryana Teacher Bharti 2022: सरकारी शिक्षकों की 4400 से अधिक वैकेंसी, 1,50,000 तक मिलेगी सैलरी, 21 नवम्बर से करें आवेदन हरियाणाः फूड सप्लीमेंट की आड़ में बना रहे थे कैंसर की नकली दवा, MBBS डॉक्टर, MBA और इंजीनियर सहित 7 गिरफ्तार हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पानीपत​ अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार आरोपी की धरपकड़ में जुटे हैं- एसएचओ एसएचओ ने बताया कि खाने के पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद में बुजुर्ग रसोईये की ईंटों से हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है. आरोपी की धरपकड़ की जा रही है. जल्द आरोपी को पकड़ लेंगे. मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Haryana News Today, Haryana police, Panipat crime news, Panipat PoliceFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 06:56 IST