Mission Swachhta Aur Paani: मिशन स्‍वच्‍छता और पानी कार्यक्रम आज ये दिग्गज होंगे शामिल 12 बजे से 8 घंटे तक देखें LIVE प्रसारण

Mission Swachhta aur Paani: भारत को बेहतर स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए आज यानी 19 नवंबर को मिशन स्वच्छता और पानी के तहत 8 घंटे का टेलीथॉन आयोजित किया जाएगा. अभियान के एंबेसडर अक्षय कुमार अन्य नेताओं और दिग्गजों के साथ इस लाइव टेलीकास्ट में अपने विचार साझा करेंगे.

Mission Swachhta Aur Paani: मिशन स्‍वच्‍छता और पानी कार्यक्रम आज ये दिग्गज होंगे शामिल 12 बजे से 8 घंटे तक देखें LIVE प्रसारण
नई दिल्‍ली: आज यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड टॉयलेट डे है और इस मौके पर भारत को बेहतर स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए ‘मिशन स्वच्छता और पानी’ के तहत 8 घंटे का टेलीथॉन आयोजित किया जा रहा है. इस टेलीथॉन कार्यक्रम ‘मिशन स्‍वच्‍छता और पानी’ (Mission Swachhta Aur Paani) का आयोजन Network18 और हारपिक ने किया है, जिसका लाइव प्रसारण CNN up24x7news.com पर शनिवार को दोपहर 12 बजे से शाम 8 बजे तक किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड स्‍टार अक्षय कुमार के साथ कॉर्पोरेट, मनोरंजन, सामाजिक क्षेत्र के दिग्‍गज और राजनेता आदि शामिल होंगे. भारत के प्रमुख मीडिया समूह नेटवर्क18 और लेवाटरी केयर केटेगरी के लीडिंग ब्रांड हारपिक ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा है कि मिशन पानी में अब ‘स्‍वच्‍छता’ को भी शामिल किया जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Akshay kumar, Mission Swachhta Aur Paani, World Toilet DayFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 06:42 IST