पाकिस्तान का सिर्फ एक ही रखवाला यहीं से आता है 81 फीसदी हथियार
Pakistan Weapon Import : पाकिस्तान हथियारों के मामले में सिर्फ एक ही देश पर निर्भर होकर रह गया है. उसका 81 फीसदी हथियार सिर्फ चीन से ही आता है, जबकि दूसरे नंबर पर नीदरलैंड और तीसरे पर टर्की आते हैं. अमेरिका अब उसकी लिस्ट से लगभग गायब ही हो चुका है.
