जनवरी में जन्नत बने पहाड़! उत्तराखंड–हिमाचल में दिखा असली विंटर मैजिक देख बोलेंगे- वाह! क्या सीन है

जनवरी के आखिरी दिनों में पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी ने नजारों को बेहद खूबसूरत बना दिया है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी से पूरा हिमालयी इलाका सफेद चादर में ढक गया है. बर्फ से सजे पहाड़ों के बीच शादियों और घूमने आए सैलानियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. हालांकि ठंड काफी बढ़ गई है और कई जगहों पर आवाजाही में दिक्कतें भी सामने आ रही हैं. कुछ पर्यटन स्थलों पर रास्ते बंद हो गए हैं और बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. उत्तराखंड के चकराता से सामने आई तस्वीरों में चारों तरफ मोटी बर्फ की परत साफ दिखाई दे रही है. बर्फबारी के चलते कुछ सैलानी फंस गए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन की टीमें अलर्ट मोड पर हैं. प्रशासन लगातार बर्फ हटाने और हालात सामान्य करने की कोशिश कर रहा है, ताकि लोगों को परेशानी न हो और सभी सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

जनवरी में जन्नत बने पहाड़! उत्तराखंड–हिमाचल में दिखा असली विंटर मैजिक देख बोलेंगे- वाह! क्या सीन है