26 January1950: कैसा था देश और लोग जब हमने मनाया पहला गणतंत्र दिवस तब से क्या बदला
26 January1950- जब भारत ने पहला गणतंत्र दिवस मनाया तो वो दिन उमंग और उत्साह का था. उम्मीदों का था. देश को ढाई साल पहले ही आजादी मिली थी. अभाव थे, संघर्ष थे, गरीबी ज्यादा थी, संसाधन कम थे लेकिन सपने थे. जीवन साधारण था लेकिन हर कोई उसमें ही खुश था. परिवार संयुक्त थे. खानपान साधारण. तो जानते हैं कैसा था तब का भारत और भारत के लोग