VIDEO: स्वतंत्रता दिवस के लिए लालकिला छावनी में तब्दील काउंटर-ड्रोन सिस्टम से आसमान की निगरानी

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर लाल किले के प्रवेश द्वार पर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाए जाने के अलावा चेहरे की पहचान प्रणाली (Face Recognition System) वाले कैमरे लगाए गए हैं. डीआरडीओ द्वारा विकसित काउंटर-ड्रोन सिस्टम (Counter-Drone System) को किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए लाल किला क्षेत्र के पास तैनात किया गया है.

VIDEO: स्वतंत्रता दिवस के लिए लालकिला छावनी में तब्दील काउंटर-ड्रोन सिस्टम से आसमान की निगरानी
नई दिल्लीः भारत इस बार 15 अगस्त को अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. इस मौके पर करीब 7000 लोग लाल किले सामने बने दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहेंगे. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर लाल किले के प्रवेश द्वार पर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाए जाने के अलावा चेहरे की पहचान प्रणाली (Face Recognition System) वाले कैमरे लगाए गए हैं. डीआरडीओ द्वारा विकसित काउंटर-ड्रोन सिस्टम (Counter-Drone System) को किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए लाल किला क्षेत्र के पास तैनात किया गया है. यह काउंटर-ड्रोन सिस्टम लगभग 4 किमी के दायरे में किसी भी आकार के ड्रोन का पता लगा सकता है और उन्हें निष्क्रिय कर सकता है. #WATCH | The counter-drone system developed by DRDO has been deployed near the Red Fort area in the national capital to tackle any potential threat from small drones. The system can detect and deactivate drones of any size within a radius of around 4 km: DRDO officials pic.twitter.com/G9UUD6i9YU — ANI (@ANI) August 14, 2022 दिल्ली पुलिस के अनुसार, लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लगभग 7000 मेहमान शिरकत करेंगे. सोमवार को स्मारक के आसपास 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने ड्रोन व यूएवी आदि से किसी संभावित खतरे का मुकाबला करने के लिए लाल किला क्षेत्र में छतों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर 400 से अधिक पतंग या उड़ने वाली किसी भी वस्तु को पकड़ने वाले लोगों को तैनात किया है. तिरंगा फहराए जाने तक लाल किले के आसपास के 5 किलोमीटर का क्षेत्र ‘नो फ्लाइंग जोन’ के रूप में चिह्नित किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाल किला परिसर में खाना, पानी की बोतलें, रिमोट से नियंत्रित कार की चाबियां, धूम्रपान का लाइटर, बक्से, हैंडबैग, कैमरा, दूरबीन, छाता और इसी तरह की वस्तुएं लेने जाने की अनुमति नहीं होगी. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक के मुताबिक, दिल्ली में धारा-144 के प्रावधान पहले ही लागू कर दिए गए हैं. 13 अगस्त से 15 अगस्त शाम तक लाल किला या उसके आसपास पतंग, गुब्बारे या चीनी लालटेन उड़ाते हुए पकड़े गए व्यक्ति को दंडित किया जाएगा. इसके अलावा, उत्तर, मध्य और नई दिल्ली जिला इकाइयों में हवा में उड़ने वाली वस्तुओं पर निगरानी रखने के लिए लगभग 1000 उच्च विशिष्टता वाले कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये कैमरे राष्ट्रीय स्मारक तक जाने वाले वीवीआईपी मार्ग की निगरानी में भी मदद करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: 75th Independence Day, Azadi Ka Amrit Mahotsav, Red FortFIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 14:06 IST