थावे मंदिर चोरी केस में 17 ठिकानों पर छापे 35 हिरासत मगर जांच की दिशा धुंधली!
Thave Durga Temple Theft News : बिहार के प्रमुख सिद्धपीठों में शामिल थावे दुर्गा मंदिर में हुई करोड़ों की चोरी के पांच दिन बीत जाने के बावजूद गोपालगंज पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. मंदिर के गर्भगृह से माता भवानी के सोने के मुकुट, हार और छतरी की चोरी ने न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को झकझोरा है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.