स्कूल में खाना था तैयार बच्चे कर रहे थे इंतजार पतीले में दिखी ऐसी चीज
स्कूल में खाना था तैयार बच्चे कर रहे थे इंतजार पतीले में दिखी ऐसी चीज
Students fell ill in School after eating poisionous food: तेलंगाना के एक मॉडल स्कूल में बच्चों को सुबह दिए जाने वाले नाश्ते में छिपकली मिली. जब तक पता चला कि खाने में छिपकली गिर चुकी है तब तक खाना 30-40 बच्चों को बंट चुका था और वे खा भी चुके थे.
तेलंगाना: स्कूली बच्चों को मिड डे मील में कभी, और कभी अन्य सरकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले भोजन में लापरवाही के मामले सामने आते हैं. इसका खामियाजा भुगतते हैं छोटे मासूम बच्चे. तेलंगाना के एक मॉडल स्कूल में बच्चों को सुबह दिए जाने वाले नाश्ते में छिपकली मिली. जब तक पता चला कि खाने में छिपकली गिर चुकी है तब तक खाना 30-40 बच्चों को बंट चुका था और वे खा भी चुके थे. इसके बाद कई बच्चों को हॉस्पिटल एडमिट करना पड़ा क्योंकि उन्हें उलटी (वमन) और पेट दर्द की शिकायत होने लगी थीं. पिछले हफ्ते हुई इस घटना के बाद दोषियों पर सीधे कार्रवाई की गई.
पुलिस ने अधिकारियों के हवाले से कहा, सुबह के नाश्ते के लिए बनाए गए उपमा में छिपकली गिर गई थी. 30-40 छात्रों को इसे परोसने के बाद स्कूल अधिकारियों ने इस पर ध्यान दिया. एक बार जब उन्होंने इस पर ध्यान दिया, तो उन्होंने इसे किसी और को परोसना बंद कर दिया. खाना खाने के बाद उल्टी शुरू होने के बाद तीन छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शुरुआती खबरों में बताया गया कि यह भोजन पीएम पोषण स्कीम के तहत बंट रहा था, इसलिए भी इस पर सीधे केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया. वहीं राज्य सरकार ने संबंधित अधिकारियों पर ‘गंभीर कार्रवाई’ करते हुए कहा कि मामला स्कूल के हॉस्टल का है. लाइव मिंट में छपी खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार ने मेडक के रामायमपेट में तेलंगाना मॉडल स्कूल के छात्रों को परोसे गए नाश्ते में छिपकली पाए जाने की मीडिया रिपोर्टों को गंभीरता से लिया और बयान जारी किया.
वहीं, तेलंगाना राज्य सरकार का कहना है कि ये घटना सुबह परोसे गए नाश्ते की नहीं बल्कि स्कूल छात्रावास की है. तेलंगाना राज्य सरकार ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की और कहा कि मामला पीएम पोषण योजना के तहत नहीं हुआ. अधिकारियों का कहना है कि तेलंगाना राज्य सरकार ने सूचित किया है कि यह घटना तेलंगाना सरकार के मॉडल स्कूल के छात्रावास में हुई. राज्य सरकार अपनी योजना के तहत मॉडल स्कूलों को नाश्ता प्रदान करती है और यह पीएम पोषण योजना के अंतर्गत शामिल नहीं है. राज्य सरकार ने यह भी बताया है कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की है.
इंदौर में भी हुई थी ऐसी ही एक घटना..
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक कोचिंग अकादमी के छात्रावास में रहने वाले और भारतीय सेना के पदों के लिए तैयारी कर रहे लगभग 100 छात्रों ने जो खाना खाया, वह पॉइजन हो चुका था. बीमार तीस छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. (न्यूज एजेंसी ANI से इनपुट के साथ)
Tags: Telangana News, Weird newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 11:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed