मांगते हैं कॉफी तो साथ मिलता है 2 बिस्किट पैसा देते वक्त लगता है 440 वोल्ट

दिल्ली के वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी कैंटीन में चाय-कॉफी पीना सांसदों, मंत्रियों और उनके समर्थकों को भारी पड़ रहा है. उन्हें चाय-कॉफी के साथ-साथ हर बार बिस्कुट के लिए 30 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना पड़ रहा है. इससे समर्थकों को लग रहा है 440 बोल्ट का झटका.

मांगते हैं कॉफी तो साथ मिलता है 2 बिस्किट पैसा देते वक्त लगता है 440 वोल्ट
नई दिल्ली. लोकसभा 2024 में चुनाव जीतकर आए ज्यादातर सांसद सरकारी आवास मिलने तक जनपथ के वेस्टर्न कोर्ट में ठहराए गए हैं. सभी नवनिर्वाचित सांसद यहां तब तक रुकेंगे जब तक उनको नए मकान आवंटित नहीं कर दिए जाते हैं. पीएम मोदी के कैबिनेट में शामिल कई मंत्री भी यहां रुके हुए हैं. लेकिन, इन सांसदों और मंत्रियों के समर्थकों को कैंटीन के रेट चार्ट को लेकर हैरानी हो रही है. खासकर चाय और कॉफी के रेट चार्ट को लेकर काफी हैरानी हो रही है. इन लोगों को कहना है कि मांगते हैं कॉफी तो उसके साथ दो गुड डे बिस्कुट भी दे दिया जाता है. लेकिन, हैरानी तब और बढ़ जाती है जब दो बिस्कुट का दाम 30 रुपये और कॉफी का चार्ज 20 रुपये मिलाकर 50 रुपये का बिल दे दिया जाता है. वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी कैंटीन में आने वाला हर दूसरा शख्स काउंटर पर तैनात कर्मचारी से बहस करता हुआ नजर आता है. बीजेपी की टिकट पर मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर आई कंगना राणावत के राजनीतिक सलाहकार मयंक मधुर न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, ‘मैं अपने मित्र अनुज अग्रवाल के साथ कैंटीन में कॉफी पीने गया. मैंने दो कॉफी का ऑर्डर किया काउंटर पर मौजूद मैनेजर ने 100 रुपया का बिल थमा दिया.  मैंने 100 रुपया यह सोचकर दे दिया कि एक कॉफी का 50 रुपया रेट होगा. लेकिन, जब मैं सीट पर बैठा तो कॉफी के साथ दो गुड डे का बिस्कुट भी मिला. मैंने सर्व करने वाले शख्स से कहा कि भाई बिस्कुट मैंने तो मांगा नहीं फिर दो बिस्कुट क्यों दे दिए? इस पर सर्व करने वाला वेटर ने कहा है कि सर ये तो आपको पहले ही बोलना चाहिए था. मैंने बिल देखा तो उसमें लिखा था कॉफी विथ बिस्कुट्स 95.24 रुपये और साथ में जीएसटी 4.76 रुपये.’ दो बिस्कुट का दाम 30 रुपये और कॉफी का चार्ज 20 रुपये मिलाकर 50 रुपये का बिल दे दिया जाता है. 5 रुपया का ‘Parle-G’ बिस्कुट UP में बिगाड़ दिया बीजेपी का खेल! जानें 37 सीटों पर इस Biscuit ने कैसे किया कमाल! मधुर आगे कहते हैं, ‘मेरी यह जानने की इच्छा हुई कि क्या इसमें बिस्कुट के दाम भी जुड़े हैं? मैं कॉफी छोड़ कर काउंटर पर चला गया और मैंने वहां मौजूद स्टॉफ सैफ अली हाशमी से पूछा क्या बिल में बिस्कुट के भी पैसे एड हैं? एक कॉफी का रेट 20 रुपये लिखा है फिर आपने 50 रुपये कैसे चार्ज कर लिया? इस पर हाशमी ने कहा है कि सर दो गुड डे बिस्कुट के दाम 30 रुपये भी इसमें एड है. मैंने उससे कहा कि मैंने तो बिस्कुट का ऑर्डर नहीं दिया फिर आपने कैसे इसको जोड़ लिया? क्या एक बिस्किट 15 रुपये का है? इस पर उस शख्स ने कहा यस सर. मैंने सवाल किया कि भाई मैंने तो कॉफी ऑर्डर किया था तो बिस्कुट क्यों दे दिया? हाशमी का जवाब था कि सर ऐसे ही यहां चलता है.’ बता दें कि यह घटना मधुर और पेशे से एक पत्रकार हिमांशु के साथ ही नहीं अमूमन सभी के साथ होता है. कोई ध्यान नहीं देता और यह सोचकर 50 रुपये या 100 रुपये दे देता है कि कॉफी का रेट यही होगा. जबकि, ऐसा है नहीं. कॉफी का रेट वहां 20 रुपया लिखा हुआ है. फतेहपुर सिकरी से जीतकर आए सपा सांसद के एक समर्थक ने भी इसी मुद्दे पर बवाल काटा. बिहार के पूर्णियां से जीतकर आए निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के एक समर्थक के साथ भी ऐसा ही हुआ. दिल्‍ली एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो का बड़ा एक्‍शन, 40 अस्‍पतालों में मिला कुछ ऐसा, अब होगी कार्रवाई बता दें कि यहां रुके हुए सांसदों के लिए कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं. जैसे सांसद कमरे में न खाना बनवा सकते हैं और न ही कमरे में खाना मंगवा सकते हैं. भूख लगने के पर सांसदों को भी वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी कैंटीन में आना ही होगा. कैंटीन स्टॉफ के मुताबिक विशेष परिस्थिति में रूम तक चाय-पानी, नास्ता और खाना पहुंचाया जा सकता है. ऐसे में सांसद तो पैसा देते नहीं है उनके साथ आए समर्थकों को बार-बार गेस्ट के लिए चाय और कॉफी पिलाना पड़ता है और उन्हें कॉफी के साथ-साथ हर बार 30 रुपये बिस्कुट के अतिरिक्त चार्ज देने पड़ते हैं. ऐसे में समर्थकों को हर बार लगता है 440 बोल्ट का झटका. Tags: Black coffee, Delhi Hotels, Member of parliamentFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 08:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed