कैदियों की मनोदशा सुधारने के लिए जिला कारागार की अनूठी पहल
कैदियों की मनोदशा सुधारने के लिए जिला कारागार की अनूठी पहल
जेल की दीवारों पर इस तरह के स्लोगन लिखे गए हैं कि दूसरों की अच्छाइयों को ग्रहण करो बुराइयों को नहीं. प्रत्येक कार्य को सोच विचार कर करना चाहिए, नहीं तो बाद में पछताना पड़ता है. मानवता के दो आधार, सादा जीवन उच्च विचार. माता-पिता गुरु और अतिथि का आदर सम्मान करना चाहिए. इस तरह के महापुरुषों के विचारों को जिला कारागार की दीवारों पर उतारा गया है.
रामपुर: ऐसा कहा जाता है मनुष्य अपने जीवन में महापुरुषों के आदर्श, गुणों, शिक्षा व सिद्धांतों को उतारकर अंधकार दूर करके उजाले की तरफ जा सकता है. इसी उजाले की उम्मीद में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला कारागार में अनोखी पहल की गई है. यहां कैदियों में सुधार लाने के लिए अब जेल की दीवारों पर महापुरुषों के विचारों को पेंटिंग के जरिए दर्शाया गया है.
दरअसल, जेल की दीवारों पर इस तरह के स्लोगन लिखे गए हैं कि दूसरों की अच्छाइयों को ग्रहण करो बुराइयों को नहीं. प्रत्येक कार्य को सोच विचार कर करना चाहिए, नहीं तो बाद में पछताना पड़ता है. मानवता के दो आधार, सादा जीवन उच्च विचार. माता-पिता गुरु और अतिथि का आदर सम्मान करना चाहिए. इस तरह के महापुरुषों के विचारों को जिला कारागार की दीवारों पर उतारा गया है.
जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने बताया कि जेल की दीवारों पर यह स्लोगन कई विषयों को चयन करते हुए बनाए गए हैं. इसका उद्देश्य है कि परिवार की पेंटिंग बनाने का आधार है कि जितना समय कैदी कारागार में रहता है. उतना ही वह अकेलापन महसूस करता है. इसलिए पेंटिंग के जरिये कैदी का अपने परिवार से लगातार जुड़ाव महसूस हो. और निरंतर यह भावना उनके अंदर बनी रहे कि कारागार में सही ढंग से समय व्यतीत करने का प्रयास करें.
इसके अलावा महापुरुषों के विचारों का चयन कर उनको लिखने का उद्देश्य यह है कि अगर जाने- अनजाने अगर किसी से कोई अपराध हुआ है तो जब कोई बंदी उसके सामने से गुजरे, तो उसकी नजरें उस पर पड़े और उससे कैदी कनेक्ट हो. ताकि, उसके मन को यह विचार प्रभावित कर सके. इसी सोच के तहत जेल की दीवारों पर यह स्लोगन और पेंटिंग बनाई गई है. कही न कहीं, बंदी के मन मे इन विचारों को मनन करने की भावना पैदा होगी. संभवतः वो अपनी गलती पर पश्चाताप करेंगे और भविष्य में किसी भी तरह का अपराध न करने के लिए संकल्पित होंगे.
.
Tags: Local18, Rampur newsFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 15:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed