उप्र के इस शहर के स्टेशन का होगा कायाकल्प महाभारत से लेकर रामायण की दिखेगी

Meerut News: मेरठ जिले का रेलवे स्टेशन अब नई झलकियों के साथ नजर आने वाला है. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. अगले 3 साल के अंदर रेलवे स्टेशन को हवाई अड्डे की तरह बनाया जाएगा. मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने शनिवार को इसका प्रजेंटेशन देखा है.

उप्र के इस शहर के स्टेशन का होगा कायाकल्प महाभारत से लेकर रामायण की दिखेगी
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण किया जाएगा. स्टेशन को हवाई अड्डे की तरह तैयार किया जा रहा है. मेरठ में आज इसको लेकर रेलवे की तरफ से प्रेजेंटेशन दिया गया है. प्रेजेंटेशन देखने पहुंचे मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने कहा कि क्रांति धरा की थीम पर रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा. रामायण और महाभारत के प्रसंगों को भी स्टेशन परिसर में दर्शाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति गाथा भी बताता नजर आएगा. अरुण गोविल ने कहा कि बहुत जल्द ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरठ के लिए ये नया स्टेशन एक वरदान साबित होगा. मेरठ के जितने उद्योग हैं वो सब भी शो केस होंगे. अरुण गोविल ने कहा कि क्योंकि रामायण से मेरठ का ताल्लुक है. हस्तिनापुर से भी ताल्लुक है उसे भी प्रदर्शित किया जाएगा. 36 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा रेलवे स्टेशन दिल्ली रेलवे मंडल के डीआरएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि आज फीडबैक ले लिया गया है. एक बार इसे फाइनल कर लिया जाएगा. उसके बाद टेंडर होगा और टेंडर के तीन साल बाद छत्तीस महीने में इस स्टेशन को तैयार कर लिया जाएगा. इस खूबसूरत स्टेशन को बनाने की लागत दो सौ बावन करोड़ रहेगी. दो हजार सत्ताइस तक इस नए स्टेशन के तैयार होने की संभावना है. ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि एक नए तरीके से सिटी स्टेशन डेवलेप होगा. स्पोर्ट्स इंडस्ट्री ज्वैलरी इंडस्ट्री कैंची इंडस्ट्री बैंड इंडस्ट्री और कई अन्य उद्योगों को भी इस नए स्टेशन में प्रदर्शित किया जाएगा. मेरठ सिटी स्टेशन के नवीनीकरण और नए डिजाइन पर चर्चा हो गई है. चार मंजिला स्टेशन पर हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं होंगी. डीपीआर हो चुका है तैयार केवल निर्माण होना बाकी मेरठ सिटी स्टेशन के आधुनिकीकरण को लेकर सांसद अरुण गोविल ने बीते दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी. गौरतलब है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मेरठ सिटी स्टेशन का कायाकल्प होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते महीनों में इसका वर्चुअल शिलान्यास किया था.  मॉडल मेरठ सिटी स्टेशन की जो तस्वीर जारी की गई है वो बेहद खूबसूरत है. ऐसा लगता है कि किसी एअरपोर्ट में दाखिल हुए हों. जल्द ही पुराने भवन को तोड़कर नए स्टेशन भवन का निर्माण शुरू किया जाएगा. नया स्टेशन तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. Tags: Meerut news, Meerut news today, UP newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 19:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed