स्कूल की रसोई में दिखा कुछ ऐसा रसोइया चीखते हुए भागी बाहर मच गया हड़कंप
स्कूल की रसोई में दिखा कुछ ऐसा रसोइया चीखते हुए भागी बाहर मच गया हड़कंप
King Cobra In School: स्कूल में पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी बहुत चीजें होती हैं. लेकिन यूपी के रामपुर में एक स्कूल में ऐसा कुछ दिखा कि हर कोई हैरान रह गया. देखें वीडियो.
अंजू प्रजापति/रामपुर: स्कूल में छुट्टियों के बाद बच्चे पहुंचे और उन्हें रसोई में किंग कोबरा दिखे तो? कुछ ऐसा ही हैरान करने वाला हुआ रामपुर के एक स्कूल में. रसोइया स्कूल की छुट्टियों के बाद रसोई में पहुंची. फिर उसने जैसे ही खाना बनाने की तैयारी शुरू की, उसे आलू के ऊपर किंग कोबरा बैठा हुआ दिखा.
रामपुर के स्कूल में दिखा किंग कोबरा
रामपुर के चमरौआ ब्लॉक के अहमद नगर खेड़ा गांव के सरकारी कंपोजिट स्कूल में छुट्टियों के बाद जब स्कूल बुधवार को खुला, तो एक अजीब घटना हुई. स्कूल के रसोईघर की बाल्टी में किंग कोबरा सांप मिलने से खलबली मच गई. रसोइया किरन बाल-बाल बचीं. सांप को देखकर घबराहट में बाहर निकल आईं. साथ ही टीचर और बच्चे भी घबरा गए.
आलू की बाल्टी में दिखा सांप
सुबह 8 बजे जब बच्चे और शिक्षक स्कूल पहुंचे और क्लास में बैठ गए. तभी रसोइया किरन रसोई में काम करने पहुंची. बाल्टी में हाथ डालते ही उसे कुछ अजीब लगा, और ध्यान से देखने पर बाल्टी के अंदर किंग कोबरा दिखाई दिया. वह चीखते हुए बाहर भागी और स्कूल में अफरा-तफरी मच गई.
ग्राम प्रधान को दी गई जानकारी.
प्रधानाध्यापक सुमन अरोरा ने तुरंत गांव के प्रधान को इसकी सूचना दी. प्रधान कुछ ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे और डंडे की मदद से सांप को बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया. इसके बाद ही स्कूल स्टाफ और बच्चों ने राहत की सांस ली.
रसोइया किरन बाल्टी में हाथ डालने के कारण बड़ी अनहोनी का शिकार हो सकती थी, लेकिन समय रहते उसने सांप को देख लिया और उसकी जान बच गई. किंग कोबरा काफी बड़ा था, जिससे खतरा और भी बढ़ सकता था.
छुट्टियों के बाद हुई स्कूल में हुई घटना
रामपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश और कोसी नदी की बाढ़ के कारण स्कूलों की छुट्टियों घोषित की गई थी. ईद मिलाद-उन-नबी पर्व के चलते सोमवार को भी स्कूल बंद थे. मंगलवार को छुट्टी के बाद बुधवार को स्कूल खुला, जब यह घटना घटी.
Tags: Local18, Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 10:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed