150 सवाल 300 अंक अगस्त में ही होगी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देखें सिलेबस
150 सवाल 300 अंक अगस्त में ही होगी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देखें सिलेबस
UP Police Constable Recruitment Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. इस साल लाखों अभ्यर्थी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देंगे. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सिलेबस 2024 चेक करके उसकी तैयारी करना आसान हो जाएगा. इसके साथ ही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पैटर्न भी पता होना चाहिए.
नई दिल्ली (UP Police Constable Recruitment Exam Syllabus). यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच होगी. राज्य भर से 40 लाख से ज्यादा युवा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 देंगे. लिखित परीक्षा की तैयारी करने से पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जरूर चेक कर लें. इससे कोई भी टॉपिक मिस नहीं होगा और आपको एग्जाम क्वॉलिफाई कर लेंगे.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पहले फरवरी में होने वाली थी. लेकिन यूपी पुलिस पेपर लीक होने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था. यूपी पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम 2024 व अन्य डिटेल्स uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 (UP Police Exam Admit Card 2024) भी ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ही जारी किए जाएंगे. जानिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सिलेबस 2024 क्या है.
UP Police Constable Bharti: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी कांस्टेबल भर्ती अधिसूचना 2024 जारी किया था (UP Constable Bharti 2024). इसमें कुल 60244 रिक्तियों पर सरकारी भर्ती की घोषणा की गई है. सरकारी नौकरी के लिए होने वाली यह भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को पेपर में सेक्शन वाइज पूछे जाने वाले सभी सवालों की जानकारी होनी चाहिए. जानिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 सिलेबस.
UP Police Constable Exam Pattern: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2024
यूपी कांस्टेबल लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सवाल 2 अंकों का होगा. इसका मतलब है कि परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी. यूपी पुलिस भर्ती पेपर को 4 सेक्शन में बांटा जाएगा- सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण और मानसिक योग्यता/बुद्धिमत्ता/तर्क. यूपी सरकारी नौकरी के लिए होने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए 120 मिनट (2 घंटे) दिए जाएंगे. हर गलत उत्तर के लिए 0.5 की निगेटिव मार्किंग भी होगी.
यह भी पढ़ें- यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर, बदल गया 3 भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल
UP Police Constable Syllabus 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण और रीजनिंग से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें सामान्य ज्ञान और संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षण का महत्व ज्यादा है.
UP Police Constable Hindi Syllabus: यूपी पुलिस कांस्टेबल सामान्य हिंदी सिलेबस
1- गद्यांश से प्रश्न एवं उत्तर
2- पत्र लिखना
3- शब्द ज्ञान
4- शब्दों का प्रयोग
5- पर्यायवाची
5- पैसेज पढ़ना
6- एक शब्द
7- वाक्य सुधार
8- मुहावरे और वाक्यांश
यह भी पढ़ें- कंपनी ने ऑफर की 2.5 LPA की नौकरी, लोगों ने कहा- इससे ज्यादा तो…
UP Police Constable GK Syllabus: यूपी पुलिस कांस्टेबल जीके सिलेबस
1- भारतीय संस्कृति
2- सामयिकी
3- सामान्य विज्ञान
4- भारतीय अर्थव्यवस्था
5- भारतीय भूगोल
6- भारतीय राजनीति
7- भारतीय इतिहास
8- आविष्कार
9- भारत में प्रसिद्ध स्थान
10- तकनीकी
11- महत्वपूर्ण दिन और वर्ष
12- सम्मान और पुरस्कार
13- खेल
14- पुस्तकें और लेखक
15- सामान्य ज्ञान
16- प्रसिद्ध व्यक्तित्व
UP Police Constable Reasoning Syllabus: यूपी पुलिस कांस्टेबल रीजनिंग सिलेबस
1- समानताएं
2- उपमा (Simile)
3- ब्लड रिलेशन
4- दिशा बोध परीक्षण (Direction Sense)
5- संख्या शृंखला (Number Series)
6- कोडिंग-डिकोडिंग
7- अंतरिक्ष दृश्य (Space Scene)
8- समस्या को सुलझाना
9- विश्लेषण और निर्णय
10- वर्गीकरण (Classification)
11- वर्णमाला परीक्षण
12- दृश्य स्मृति (Visual Memory)
13- संबंध
14- अवधारणा (Concept)
15- अंकगणितीय तर्क (Arithmetic Logic)
16- मौखिक एवं अलंकार वर्गीकरण (Verbal and Ornamental Classification)
17- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetic Number Series)
यह भी पढ़ें- यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप जारी, एडमिट कार्ड पर जानिए लेटेस्ट अपडेट
UP Police Constable Numerical Ability Syllabus: यूपी पुलिस कांस्टेबल संख्यात्मक योग्यता सिलेबस
1- संख्या प्रणाली (Number System)
2- सरलीकरण (Simplification)
3- दशमलव और भिन्न (Decimal & Fractions)
4- एचसीएफ और एलसीएम
5- अनुपात और अनुपात (Ration & Proportion)
6- प्रतिशत
7- लाभ, हानि और औसत
8- छूट (Discount)
9- एसआई एवं सीआई
10- साझेदारी
11- समय, दूरी और काम
12- क्षेत्रमिति
13- अंकगणितीय संगणनाएं और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य
14- मिश्रित
Tags: Constable recruitment, UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 15:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed