इंटर्नशिप के साथ कमाना चाहते हैं पैसे तो CCI में फटाफट करें आवेदन
इंटर्नशिप के साथ कमाना चाहते हैं पैसे तो CCI में फटाफट करें आवेदन
CCI Internship: अगर आप भारत सरकार में इंटर्नशिप के तौर पर काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने इकोनॉमिक्स, लॉ, मैनेजमेंट और फाइनेंस के छात्रों के लिए इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे हैं.
CCI Internship: अगर आप भारत सरकार में इंटर्नशिप के तौर पर काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने इकोनॉमिक्स, लॉ, मैनेजमेंट और फाइनेंस के छात्रों के लिए इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. अगर आप भी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) में इंटर्नशिप करना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट cci.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इस संस्थान के इंटर्नशिप प्रोग्राम का उद्देश्य छात्रों को प्रतिस्पर्धा लॉ के व्यावहारिक कामकाज से लैस करना है.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) में इंटर्नशिप हर महीने शुरू होती है. प्रत्येक महीने 15 इंटर्न रखे जाते हैं. हालांकि, किसी विशेष महीने के लिए इसमें छूट दी जा सकती है, जहां प्रतिस्पर्धा लॉ पर अच्छे शोध विषयों वाले अधिक उम्मीदवार शामिल हों.
इंटर्नशिप पाने की शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार जो भी इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें इकोनॉमिक्स और मैनेजमेंट, लॉरेगुलेटरी गवर्नेंस, प्रोफेशनल कोर्स में स्टडी कर रहा हो.
सीसीआई में मिलने वाले भत्ते
जिन उम्मीदवारों का चयन सीसीआई में इंटर्नशिप के लिए होता है, उन्हें इंटर्नशिप के दौरान भत्ते के रूप में 15,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. साथ ही इंटर्नशिप पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार जो भी इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे निर्धारित फॉर्मेट में अप्लाई कर सकते हैं. किसी अन्य फॉर्मेट में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. आवेदन में उस शैक्षणिक संस्थान से सक्षम प्राधिकारी की अनुशंसा होनी चाहिए, जहां आप पढ़ाई कर रहे हों. बिना अनुशंसा के प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को अध्ययन के विषय और उद्देश्यों का संक्षिप्त परिचय देते हुए लगभग 200 शब्दों में ‘उद्देश्य का विवरण’ प्रस्तुत करना आवश्यक है. निर्धारित फॉर्मेट में भरे हुए आवेदन फॉर्म को सचिव, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, 10वीं मंजिल, कार्यालय ब्लॉक, टावर 1, रिंग रोड (एम्स के सामने) किदवई नगर (पूर्व), नई दिल्ली-110023 को भेजना होगा या internships@cci.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
जेईई मेन में हासिल की चौथी रैंक, ऐसी थी पढ़ाई की स्ट्रेटजी, अब यहां से स्टडी करने का है सपना
67000 से अधिक की सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो एम्स में तुरंत करें अप्लाई, निकली है बंपर वैकेंसी
Tags: Career Guidance, Career TipsFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 11:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed