हेलमेट न पहनने पर कार चालक का चालान शख्स ने बताया-मैं कभी नोएडा गया ही नहीं
हेलमेट न पहनने पर कार चालक का चालान शख्स ने बताया-मैं कभी नोएडा गया ही नहीं
Rampur Car Driver Challan: तुषार सक्सेना ने बताया कि उन्हें नवंबर 2023 में एक चालान का टेक्स्ट मैसेज मिला. ये चालान बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने के लिए था. जबकि तुषार का कहना है कि उनके पास केवल कार है और वे कभी गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा गए ही नहीं.
अंजू प्रजापति /रामपुर: कई बार ट्रैफिक पुलिस ऐसे काम कर जाती है, जो चर्चा का विषय बन जाते हैं. इस बार नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसा ही अजब मामला सामने लाया है, जिसमें रामपुर के एक कार चालक पर बिना हेलमेट कार चलाने का जुर्माना लगाया गया है. यह मामला रामपुर के कृष्ण बिहार, थाना सिविल लाइंस निवासी तुषार सक्सेना के साथ हुआ है जो कभी नोएडा गए ही नहीं.
तुषार सक्सेना ने बताया कि उन्हें नवंबर 2023 में एक चालान का टेक्स्ट मैसेज मिला, जिसे उन्होंने गलती समझ कर अनदेखा कर दिया. मामला तब गंभीर हो गया, जब उन्हें ईमेल के माध्यम से नोटिस प्राप्त हुआ कि अगर उन्होंने चालान नहीं भरा तो उन्हें कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. चालान बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने के लिए था. जबकि तुषार का कहना है कि उनके पास केवल कार है और वे कभी गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा गए ही नहीं.
कार पर हेलमेट का चालान
यह चालान 9 नवंबर, 2023 को जारी किया गया था. तुषार का कहना है कि उन्होंने कभी एनसीआर क्षेत्र में गाड़ी नहीं चलाई. अगर कोई नियम है कि कार भी हेलमेट पहनकर चलाई जानी चाहिए, तो इसे अधिकारियों को लिखित में देना चाहिए. तुषार ने यह भी बताया कि उन्होंने मार्च 2022 में अपनी कार खरीदी थी. इसका रजिस्ट्रेशन गाज़ियाबाद से रामपुर ट्रांसफर कराया था. अब तुषार ने नोएडा पुलिस से इस मामले की जांच करने और 1000 रुपये के जुर्माने को वापस लेने की अपील की है.
यह भी पढ़ें- सरयू का जलस्तर बढ़ने से कटान हुई तेज, डेढ़ दर्जन घर नदी में समाए
Tags: Local18, Noida news, Rampur news, Traffic fines, Traffic PoliceFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 11:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed