IPS अंकिता शर्मा का फेक वीडियो वायरल मचा हड़कंप एक्शन में पुलिस FIR दर्ज
IPS अंकिता शर्मा का फेक वीडियो वायरल मचा हड़कंप एक्शन में पुलिस FIR दर्ज
Kanpur Crime News : कानपुर की अपर पुलिस उपायुक्त साउथ अंकिता शर्मा के वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) से एडिट कर साइबर ठगों ने वायरल कर दिया है. इस वीडियो में लोगों से घर बैठे पेंसिल पैक करते हुए हजारों रुपए कमाने का झांसा दिया गया है. हालांकि वीडियो के वायरल होते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई और FIR दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
कानपुर. साइबर ठगों ने कानपुर की अपर पुलिस उपायुक्त साउथ अंकिता शर्मा के वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) से एडिट करते हुए लोगों को झांसा देने की कोशिश की थी. इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई और उसने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. इस मामले में साइबर सेल और क्राइम ब्रांच दोनों ही एक्शन ले रही हैं. एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि गोविंद नगर थाने में पुलिस ने मुकदमा लिख लिया है. दरअसल इस फेक वीडियो के जरिए लोगों को पेंसिल पैक करने और घर बैठे 30 हजार रुपए कमाने का ऑफर दिया गया है. इस जॉब के लिए आवेदन मांगे जा रहे थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस वीडियो में IPS अंकिता शर्मा के किसी वीडियो का इस्तेमाल किया गया है. इस वीडियो में तस्वीर अंकिता शर्मा की है, लेकिन इसमें आवाज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) से बदल दी गई है. इसमें कहा गया है कि अगर आप लोगों को पेंसिल पैक करने का काम करना है तो कंपनी के लोग आपके घर पेन और पेंसिल लेकर आएंगे और हर डिब्बे में 10-10 पेन या पेंसिल पैक करनी होगी. पैकिंग हो जाने पर कंपनी के लोग इसे लेने आएंगे. यह काम कोई भी कर सकता है. अगर आप जॉब करना चाहते हैं तो तुरंत दिए गए फोन नंबर पर कॉल करें. इसके बदले आपको 30 हजार रुपए सैलरी और 15 हजार रुपए नकद एडवांस मिलेगा.
वीडियो में साइबर ठगों ने दिया अपना नंबर, कहा- ऑल इंडिया के लिए है ऑफर
इसी वीडियो में एक अन्य महिला को पेन- पेंसिल पैक करते हुए भी दिखाया गया है. साथ ही कंपनी का मोबाइल नंबर दिया गया है. पुलिस अफसर ने बताया कि यह किसी अमित कुमार के फेसबुक पेज पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है. इसका एड्रेस गुजरात का है और प्रोफाइल पर पेन और पेंसिल लिखा हुआ है. वहीं यह ऑफर ऑल इंडिया के लिए बताया जा रहा है. लोगों से कहा गया है कि हजारों रुपए कमाना हो तो तुरंत कॉल करें. रोबोटिक आवाज में बनाया गया वीडियो कुछ हद तक लोगों को भ्रमित कर रहा है. इसकी सच्चाई जानने के लिए लोगों ने कोशिश की है.
फोन नंबर पर मांगा जा रहा है ओटीपी, बैंक खातों से उड़ा देते रकम
दूसरी तरफ गोविंद नगर थाने के प्रशांत मिश्रा ने कहा कि यह फेक वीडियो है और इसमें पुलिस अधिकारी अंकिता शर्मा के वीडियो फुटेज का इस्तेमाल किया गया है. इस वीडियो में दिए गए फोन नंबर पर जब कॉल किया गया तो दूसरी तरफ से ओटीपी मांगा गया था. दरअसल यह ओटीपी बैंकिंग से जुड़ा हुआ था. पुलिस का कहना है कि अगर साइबर ठगों को ओटीपी बता दिया जाएगा तो वे बैंक खाते से रकम उड़ा देंगे. इधर, पुलिस अधिकारी अंकिता शर्मा के वीडियो का गलत उपयोग किया जा रहा है. ऐसे में पुलिस साइबर ठगों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
Tags: Cyber Crime News, Cyber police, Cyber thugs, Kanpur city news, Kanpur crime news, Kanpur ki khabar, Kanpur latest news, UP news, Up news todayFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 20:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed