रेलवे के डिविजनल सेक्रेटरी शलभ सिंह ने वेटलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक

शलभ सिंह वर्तमान में रेलवे में CIT (चीफ इंस्पेक्शन टेक्नीशियन) के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें यह नौकरी खेल कोटे के माध्यम से मिली थी. इसके अलावा, वे उस्मू (उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन) के मंडल मंत्री भी हैं.

रेलवे के डिविजनल सेक्रेटरी शलभ सिंह ने वेटलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक
पीयूष शर्मा/मेरठ: वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी शलभ सिंह ने 89 किलोग्राम भार वर्ग में 190 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीतते हुए फिनलैंड वर्ल्ड मास्टर्स के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है. ताड़ीखाना के निवासी शलभ सिंह वर्तमान में रेलवे में CIT (चीफ इंस्पेक्शन टेक्नीशियन) के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें यह नौकरी खेल कोटे के माध्यम से मिली थी. इसके अलावा, वे उस्मू (उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन) के मंडल मंत्री भी हैं. हाल ही में गाजीपुर में आयोजित वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने रेलवे प्रशासन को गौरवान्वित किया है, जिससे विभाग में खुशी का माहौल है. शलभ सिंह ने बताया कि वे रेलवे में CIT के पद पर मुरादाबाद में कार्यरत हैं और वेटलिफ्टिंग के खेल में विशेष रुचि रखते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें रेलवे में नौकरी भी खेल कोटे के माध्यम से मिली है. जब उन्हें यह नौकरी दी गई थी, तब उनकी ऑल इंडिया में दूसरी रैंक थी. इसके साथ ही वे ओपन यूपी में दो बार रिकॉर्ड बना चुके हैं. हाल ही में हुए इंडियन मास्टर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उन्होंने 89 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है. युवाओं के लिए प्रेरणा शलभ सिंह ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के दो बड़े फायदे हैं. सबसे पहले, इस खेल से शारीरिक फिटनेस बनी रहती है, जो आजकल के समय में अत्यंत महत्वपूर्ण है. लोग फिटनेस के लिए जिम जाते हैं और अन्य उपाय अपनाते हैं, लेकिन अगर वे वेटलिफ्टिंग को अपनाते हैं, तो उनकी फिटनेस भी बेहतर रहेगी और खेल के माध्यम से रोजगार की भी संभावनाएं खुलेंगी. रोजगार के अवसर वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में लगातार प्रयास करने से रेलवे, आर्मी, और पुलिस जैसे विभिन्न विभागों में खेल कोटे के माध्यम से नौकरी की संभावना होती है. शलभ सिंह ने बताया कि उन्होंने अब तक कई दर्जन मेडल जीते हैं, और उनका सफर आगे भी जारी है. Tags: Local18, Sports news, Weight liftingFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 10:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed