UP के इस शहर में प्राधिकरण के प्लॉट और घर खरीदने का मौका दाम है कम

Moradabad House and Land Offers: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) लगातार जनता को नई-नई सौगात देता रहता है. अब MDA सह्याद्रि नाम से सोनकपुर में बनने वाले मॉडल शहर के पाकेट- ए की लांचिंग की तैयारी में है. यहां लोगों को 900 प्लाट और 216 मकान खरीदने के मौके हैं.

UP के इस शहर में प्राधिकरण के प्लॉट और घर खरीदने का मौका दाम है कम
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: विकास प्राधिकरण लगातार मुरादाबाद की जनता को नई-नई सौगात देता रहता है. अब मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने सह्याद्रि के नाम से सोनकपुर में बनने वाले मॉडल शहर का खाका तैयार कर लिया है. इस योजना की लांचिंग दो चरणों में होगी. पाकेट- ए की लांचिंग की तैयारी पूरी हो गई है. इस पाकेट में करीब 900 प्लाट और 216 मकान हैं. एमडीए ने नक्शा फाइनल करने के बाद योजना के पाकेट-ए का रेरा में पंजीकरण कराने के लिए फाइल लखनऊ भेज दी है. रेरा से पंजीकरण होते ही लांचिंग तिथि घोषित होगी. इस योजना के जरिए ग्यारह सौ से अधिक लोगों के घर का सपना पूरा होगा. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की योजना सह्याद्रि (सोनकपुर योजना) को लोकसभा चुनाव से पहले लांच करने की थी. कुछ कमियां रहने के कारण लांचिंग नहीं हो सकी. अब आचार संहिता समाप्त होने पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने सह्याद्रि योजना का पाकेट-ए लांच करने की तैयारी पूरी कर रेरा में पंजीकरण के लिए फाइल भेज दी गई है. नगर नियोजक अमित कादियान ने बताया कि दोनों रेलवे लाइन के बीच में सह्याद्रि आवासीय योजना का पाकेट-ए है. इसमें 50 मीटर से 162 मीटर तक के 900 प्लाट हैं. इसके अलावा ईडब्ल्यूएस और एलआइजी 216 डबल स्टोरी मकान हैं. ईडब्ल्यूएस आवास की कीमत करीब साढ़े छह लाख होगी. एलआइजी की कीमत साढ़े दस लाख होगी. दूसरी मंजिल के आवास की कीमत में कुछ कमी हो सकती है. पंजीकरण के बाद विवाद के कारण 12 साल तक फंसी रही योजना 12 साल पहले ग्राम पंचायत सोनकपुर देहात के निकट विभिन्न श्रेणियों के 434 आवास बनाकर योजना को लांच किया गया था. कई पार्क भी बनाए गए थे लेकिन, वहां तक पहुंचने के लिए बनाए गए रास्ते को लेकर कुछ किसानों से एमडीए का विवाद हो गया. मामला न्यायालय में चले जाने के बाद यह योजना लटक गई. मामला इतना लंबा खिंचने से विभिन्न श्रेणियों के बने आवास जर्जर अवस्था में पहुंच गए. किसी की खिड़की गायब हो गई तो किसी के दरवाजे. पार्क में लगे पौधे भी गायब हो गए और वहां झांड़ी तैयार हो गई. पिछले महीने हुई बोर्ड की बैठक में इसे नए सिरे और नए नाम के साथ विकसित करने का निर्णय लिया गया था. उसी के तहत इसे सहयाद्रि योजना का नाम दिया गया है. 25 हेक्टेयर किसानों, 25 हेक्टेयर अर्बन सीलिंग की भूमि एमडीए द्वारा ग्राम सोनकपुर योजना (अब सहयाद्रि) में आपसी समझौते से 20 गाटों की करीब 25 हेक्टेयर भूमि किसानों से खरीदी गई है. शेष 25 हेक्टेयेर अर्बन सीलिंग भूमि है. कांठ से दिल्ली रोड को मिलाने वाले मार्ग पर है योजना आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह आवासीय योजना शहर के मध्य में कांठ रोड से दिल्ली रोड को मिलाने वाले 24 मीटर महायोजना मार्ग पर विकसित की जा रही है. मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली रेलवे लाइन योजना को दो भागों में विभाजित करती है. रेरा का उद्देश्य रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) एक विशिष्ट क्षेत्र या देश में रियल एस्टेट की देखरेख और विनियमन के लिए सरकार द्वारा स्थापित एक नियामक निकाय है. रेरा का उद्देश्य खरीदारों और डेवलपर्स दोनों के हितों की रक्षा करते हुए रियल एस्टेट उद्योग में पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता को बढ़ावा देना है. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि एमडीए लोगों को घर मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है. इस योजना के आवासों की मरम्मत का काम शुरू होने वाला है और जल्द ही  आवासीय योजना का पाकेट-प लांच होने जा रहा है. रेरा में पंजीकरण होते ही योजनों को लांच कर दिया जाएगा. लाटरी के माध्यम से प्लाट और आवासों की बिक्री होगी. इसके अलावा एमडीए जल्द ही कई और योजनाएं भी लाने की तैयारी में है. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 12:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed