LIVE: मथुरा में हेमा मालिनी लगा पाएंगी जीत का हैट्रिक कांटे की है टक्कर

Mathura Chunav Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने फिर से बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल से फेमस एक्ट्रेस हेमा मालिनी पर ही अपना भरोसा जताया है. भाजपा ने लगातार तीसरी बार हेमा मालिनी को मथुरा सीट से टिकट दिया है. इस बार हेमा मालिनी का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश धनगर से है. सपा संग इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस के खाते में आई है. वहीं, मायावती की बसपा ने सुरेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. अब देखने वाली बात होगी कि हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से अपनी जीत का हैट्रिक लगा पाती हैं या नहीं.

LIVE: मथुरा में हेमा मालिनी लगा पाएंगी जीत का हैट्रिक कांटे की है टक्कर
नई दिल्ली: मथुरा उत्तर प्रदेश का सबसे प्राचीन, धार्मिक और ऐतिहासिक शहर है. मथुरा को भगवान श्रीकृष्ण की नगरी के नाम से जाना जाता है. मथुरा यमुना किनारे बसा शहर है. मथुरा लोकसभा सीट यूपी के हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. मथुरा लोकसभा सीट पर अब पूरे देश की नजर रहती है. वजह है बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का यहां से चुनाव लड़ना. 2019 लोकसभा चुनाव में मथुरा में कुल वोटरों की संख्या 1807893 थी. भाजपा ने लगातार तीसरी बार हेमा मालिनी को अपना उम्मीदवार बनाया है. मथुरा में हर कदम-कदम पर मंदिर हैं और यहां देश-दुनिया से लोग भगवान कृष्ण के जन्म स्थल को देखने आते हैं. दरअसल, मथुरा की असल पहचान भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली से है. मथुरा शहर यमुना किनारे बसा है. मथुरा का एक प्राचीन इतिहास और कृष्ण जी की मातृभूमि और जन्म स्थान भी है. धार्मिक मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण मथुरा में ही यदु वंश में पैदा हुए थे. हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक, मथुरा ब्रज या बृज-भूमि के केंद्र में भगवान कृष्ण की जन्मस्थली है. प्राचीन काल में केशव देव मंदिर कृष्ण के पौराणिक जन्मस्थान (भूमिगत जेल) की जगह पर बनाया गया था. महाभारत और भागवत पुराण महाकाव्यों के अनुसार, एक समय मथुरा सुरसना साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी और श्रीकृष्ण के मामा कंस ने यहां पर शासन किया था. देश की राजधानी दिल्ली से मथुरा की दूरी करीब 150 किलोमीटर है. हिंदू समाज के लोगों के लिए मथुरा का बड़ा महत्व है. मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है. इसके अलावा श्री बांके बिहारी मंदिर, श्री द्वारकाधीश मंदिर, इस्कॉन मंदिर वृंदावन, गोकुल में रमन रीति और राधा रमन मंदिर वर्ल्ड फेमस  हैं. मथुरा में ही बरसाना भी है, जहां श्री राधा रानी मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्त उमड़ते हैं. मथुरा में गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा भी की जाती है. मथुरा में ही शाही ईदगाह मस्जिद भी है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर अदालत में विवाद भी लंबित है. 2019 में क्या था रिजल्ट मथुरा में भाजपा का काफी दबदबा रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 में मथुरा लोकसभा सीट पर भाजपा की प्रत्याशी हेमा मालिनी ने जीत का परचम लहराया था. हालांकि, 2014 में भी हेमा मालिनी ही जीतकर संसद गई थीं. 2019 के लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी को 671,293 वोट मिले थे और इस तरह से करीब 3 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, जबकि रालोद के कुंवर नरेंद्र सिंह के खाते में 3,77,822 वोट आए थे. इस सीट पर शुरुआत में कांग्रेस का दबदबा रहा था, मगर बाद में धीरे-धीरे भाजपा ने इसे अपना मजबूत गढ़ बना लिया. 2024 में किसका भाग्य देगा साथ लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने फिर से बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल से फेमस एक्ट्रेस हेमा मालिनी पर ही अपना भरोसा जताया है. भाजपा ने लगातार तीसरी बार हेमा मालिनी को मथुरा सीट से टिकट दिया है. इस बार हेमा मालिनी का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश धनगर से है. सपा संग इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस के खाते में आई है. वहीं, मायावती की बसपा ने सुरेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. अब देखने वाली बात होगी कि हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से अपनी जीत का हैट्रिक लगा पाती हैं या नहीं. Tags: Hema malini, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mathura lok sabha election, Mathura newsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 03:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed