धान की फसल के लास्ट स्टेज में यूरिया के साथ डालें ये दवा बंपर होगी पैदावार

धान की रोपाई के 25-50 दिन के बाद धान की फसल में कल्ले निकलने लगते हैं. ये वही समय है, जब धान के पौधों को सबसे ज्यादा पोषण की जरूरत होती है. इस दौरान धान की फसल में किसान खाद का प्रयोग कर रहे होते हैं, जिससे उनकी फसल बिना रोग लगे तैयार हो सके. लेकिन जानकारी के अभाव में फायदे की जगह नुकसान झेलना पड़ता है. तो आइए जानते हैं किस दवा का प्रयोग करना चाहिए. (रिपोर्टः अतीश त्रिवेदी)

धान की फसल के लास्ट स्टेज में यूरिया के साथ डालें ये दवा बंपर होगी पैदावार