सावधान! यहां घूमने का प्‍लान हो तो रहें अलर्ट कहीं आप के साथ ना हो जाए ऐसा

Agra Latest News: अगर आप आगरा और ताजमहल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं. यह खबर खास आपके लिए है. ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी में फर्जी गाइड घूम रहे हैं. ये आने वाले पर्यटक को अपना शिकार बनाते हैं और तरह-तरह से उन्‍हें ठगते हैं. आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला.

सावधान! यहां घूमने का प्‍लान हो तो रहें अलर्ट कहीं आप के साथ ना हो जाए ऐसा
हाइलाइट्स गाईड और शोरूम संचालक आपस में करते कोड वर्ड में बात  पर्यटक के शोरूम में घुसते ही छब्बी के नाम से लेते कमिशन  पूर्वी गेट पार्किंग को बनाया ठिकाना, यहां जमे रहते हैं फर्जी गाईड  आगरा. अगर आप आगरा घूमने का प्लान बना रहे है, तो यह खबर जरूर पड़ कर जाए. आगरा के ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी घूमने के लिए प्रतिदिन हजारों पर्यटक आते है. लेकिन जैसे ही पर्यटक रेलवे स्टेशन पर आता है, या फिर एक्सप्रेसवे से नीचे उतरता है, तभी से फर्जी गाइड उसका पीछा करना शुरू कर देते है. पर्यटक को पता ही नहीं चलता कि उसके पीछे फर्जी गाइड (लपके) लगे हुए. होटल से लेकर रेस्टोरेंट तक पर्यटक को ठगने का काम होता है. हालांकि ताज सुरक्षा पुलिस के द्वारा इसको रोकने के लिए पूरे इंतजाम किए जा रहे है, लगातार काम भी किया जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी लगाम नहीं लग पा रही है. अब इन फर्जी गाइडों ( लपको) ने अपना नया ठिकाना ताजमहल के पूर्वी गेट पार्किंग को बनाया है. इस पार्किंग के अंदर लगातार गाइडों का आवगमन लगा रहता है. जैसे ही किसी पर्यटक की पार्किंग के अंदर आती है, तुरंत फर्जी गाइड दौड़ कर उसको चुंगल में फसाने की कोशिश करता है. जब पर्यटक गाइड के द्वारा घूमने के लिए तैयार हो भी जाता है, तो फिर शुरू होता है पर्यटक को ठगने का काम. ताजमहल पार्किंग के साथ ही, होटल, रेस्टोरेंट, हैंडीक्राफ्ट शोरूम, कपड़े के शोरूम, रेस्टोरेंट, पैठे की दुकान सभी जगह पर गाइड की कमिशन पहले से ही बंधी रहती है. 50 प्रतिशत तक कमीशन गाइड को अब गाइड इन पर्यटकों को अपनी बातों में फंसा कर सिर्फ उसी दुकान पर ले जाता है, जहां पर उसकी कमीशन होगी. कुछ कुछ जगह पर 50 प्रतिशत तक कमीशन गाइड को दी जाती है. हालांकि यह पहली बार नहीं, इससे पहले भी पर्यटकों के साथ इस तरह ठगने का काम हो चुका है. जिसकी शिकायत पर्यटकों ने ताज सुरक्षा पुलिस से की थी, उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. ये भी पढ़ें : ‘हे साकार हरि, तुम्‍हीं मेरे पति…’, भोले बाबा को लेकर शख्‍स ने किया गजब खुलासा, नहीं होगा यकीन पार्किंग को बनाया नया ठिकाना बता दे कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार कोई भी गाइड पार्किंग के अंदर नही जा सकता है. गाइड या तो इमारत के बाहर खड़े होकर पर्यटक का इंतजार करेगा, या फिर प्रशासन के द्वारा चिन्हित किए स्थान पर ही रहेगा. लेकिन जब News 18 की टीम इस पार्किंग में पहुंची तो पार्किंग को ही इन गाइडों ने अपना नया ठिकाना बना रखा था. जैसे ही पार्किंग के अंदर पर्यटकों की गाड़ी आ रही है, तुरंत फर्जी गाइड इनको अपने चुंगल में फंसाने का काम कर रहे. जिसमे कुछ पार्किंग के कर्मचारी भी शामिल थे. एक तरफ पार्किंग के कर्मचारी गाड़ी की पर्ची काटते है तो दूसरी तरफ फर्जी गाइड पर्यटकों को अपनी बातों में लगा लेता है. कोड वर्ड में होती है सारी बात जब कोई फर्जी गाइड (लपका) पर्यटक को शॉपिंग कराने शोरूम पर और खाना खिलाने रेस्टोरेंट में या किसी अन्य जगह पर लेकर जाता है, तो गाइड और सेल्समैन कोड वर्ड में बात करते है. जिससे की पर्यटक को कोई शक नही हो सके. “छब्बी” नाम बोलकर कमीशन ली जाती है. पहले ही गाइड “पोडा” बोलकर सेल्समैन को बता देता है कि पैसे वाला पर्यटक है, ज्यादा पैसे बताना. हालांकि इन सब बातों को पर्यटक समझ नहीं सकता, लेकिन इसका फायदा फर्जी गाइड जरूर उठा लेते हैं. ये भी पढ़ें: बोतल वाले बाबा करते हैं भूतों से बात, यहां हो रहा है आस्‍था का अंधा खेल, ऐसे हैं दावे कि होश उड़ जाए ताजमहल के आसपास के दुकानदार काट रहे चांदी ज्यादातर पर्यटक ताजमहल देखने आता है. फर्जी गाइड पहले से ही ताजमहल के पूर्वी गेट के आसपास बने कई हैंडीक्राफ्ट शोरूम, ज्वैलरी शोरूम, कपड़े के शोरूम, रेस्टोरेंट और पेठे की दुकान मालिकों से अपनी कमिशन की बात कर लेते हैं. जब पर्यटक को ताजमहल घुमाने के बाद उसको शोरूम पर लेकर जाते हैं, जो खरीदारी पर्यटक करता है, उसका 50 प्रतिशत तक इन गाइड को शोरूम संचालक के द्वारा दिया जाता है. यही वजह होती है कि जब दूसरे शहर जाकर पर्यटक को पता चलता है कि उसके साथ ठगी हुई, तो वह फिर ऑनलाइन या फिर फोन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराता है. यह पहली बार नहीं है. कई बार पर्यटन इन गाइड को लेकर हंगामा भी कर चुके हैं, और साथ ही साथ पुलिस के केस भी दर्ज करवा चुके हैं. लेकिन कुछ दिन स्थिति ठीक होती है, लेकिन फिर से पुराने ढर्रे पर काम शुरू हो जाता है. ये भी पढ़ें : धूमधाम से हुई अनोखी शादी, दुल्‍हन ने लिए 7 फेरे, दूल्‍हे को देखकर फटी रह गईं आंखें लगातार जारी रहेगा फर्जी गाइड के खिलाफ अभियान एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि पर्यटकों को ठगी से बचाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पहले भी पर्यटकों ने शिकायत दर्ज कराई थी, हमने कार्रवाई की. हमारे शहर की छवि खराब न हो उसके लिए ताज सुरक्षा पुलिस लगातार अभियान चला रही है, और आगे भी चलाती रहेगी. फर्जी गाइडों के द्वारा पार्किंग के अंदर रहने और पर्यटकों को गुमराह करके ठगने की जो जानकारी मिली है, उन पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. अगर इसमें फर्जी गाइडों के साथ कोई शोरूम संचालक, पार्किंग कर्मचारी या फिर कोई अन्य भी शामिल होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. Tags: Agra latest news, Agra news, Agra news today, Agra Police, Agra taj mahal, Police investigation, Taj mahalFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 16:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed