RRTS रैपिड रेल- दिल्‍ली से गाजियाबाद के बीच ट्रायल की आ गयी डेट जानें

नमो भारत रैपिड रेल का दिल्‍ली से गाजियाबाद के बीच ट्रायल शुरू होने जा रहा है. 15 नवंबर के आसपास इसका ट्रायल शुरू करने की तैयारी है, जिससे मार्च 2025 तक इसे चालू कर दिया जाए.

RRTS रैपिड रेल- दिल्‍ली से गाजियाबाद के बीच ट्रायल की आ गयी डेट जानें
नई दिल्‍ली. गायिजाबाद, मेरठ से दिल्‍ली रोजाना आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. उनका सफर आसान होने वाला है. साथ ही, समय की भी बचत होगी. नमो भारत रैपिड रेल का दिल्‍ली से गाजियाबाद के बीच ट्रायल शुरू होने जा रहा है. इसकी संभावित डेट आ गयी है. आरआरटीएस के अनुसार 15 नवंबर के आसपास शुरू किया जाएगा और मार्च 2025 तक इसे आम लोगों के लिए चलाने का प्‍लान है. मौजूदा समय साहिबाबाद से ट्रेन चल रही है. दिल्‍ली से मेरठ तक करीब 82 किमी. लंबे नमो भारत रैपिड कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है. मौजूदा समय साहिबाबाद से मेरठ साउथ करीब 42 किमी. के बीच रैपिड रेल चल रही है. जून 2025 में 82 किमी. पूरे सेक्‍शन में चलाने की तैयारी है. दिल्‍ली से साहिबाबाद तक नवंबर मध्‍य में ट्रायल आरआरटीएस अधिकारियों के अनुसार नवंबर मध्‍य में ( 15 नवंबर संभावित डेट) अशोक नगर से साहिबाबाद के बीच ट्रेन का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा. क्‍योंकि इसके आगे ट्रायल की जरूरत नहीं है. यहां पहले से ही ट्रेन चल रही है. ट्रायल के रूट पर दो स्‍टेशन अशोकनगर और आनंद विहार पड़ेंगे. दोनों स्‍टेशनों पर काम चल रहा है. ट्रायल के दौरान इस बात का ध्‍यान रखा जाएगा. सराय काले खां के लोगों को करना होगा इंतजार आरआरटीएस के अधिकारियों के अनुसार सराय काले खां में अभी स्‍टेशन और ट्रैक निर्माण का काम चल रहा है. इस वजह से अभी इस सेक्‍शन में ट्रायल नहीं किया जा रहा है. यहां के लोगों को आरआरटीएस के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. संभावना है कि फरवरी से इस सेक्‍शन में भी ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा. कुल 82 किमी. होगा कॉरिडोर में 22 स्‍टेशन निजामुद्दीन / सराय काले खां, न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई (ईपीई), मुरादनगर, मोदीनगर दक्षिण, मोदीनगर उत्तर, मेरठ दक्षिण, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैसाली, बेगम पुल, एमईएस कॉलोनी, डौरली, मेरठ उत्तर और मोदीपुरम. Tags: Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 12:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed