मथुरा जाना है लग्‍जरी कार में भरे थे बोरे पुलिस ने ली तलाशी तो उड़े होश

UP News : नारकोटिक्स और पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. नारकोटिक्स की टीम को थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर से तस्करों की कार रवानगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने मिलकर चेकिंग के दौरान कार को रोका.

मथुरा जाना है लग्‍जरी कार में भरे थे बोरे पुलिस ने ली तलाशी तो उड़े होश
आगरा. नारकोटिक्स और थाना फतेहाबाद पुलिस ने मिलकर दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह अफीम, चरस और गांजा की तस्करी किया करते थे. दरअसल नारकोटिक्स की टीम को एक फोन आया था. फोन करने वाले ने बताया था कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से एक कार निकलने वाली है. इसमें भारी मात्रा में नशीला सामान है. इसके बाद नारकोटिक्स की टीम और थाना पुलिस ने घेराबंदी करने हुए कार को रोका. जब कार की तलाशी ली गई तो पुलिस भी भौचक्का रह गई. सीओ नारकोटिक्स इरफान अहमद ने बताया कि सफेद रंग की कार को जब रोकने की कोशिश की गई तो वह तेजी से आगे निकल गई. इस पर पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने घेराबंदी की और उस कार को रोक लिया. कार के ड्राइवर और उसके साथ बैठे व्‍यक्ति ने पुलिस से कहा कि साहब पहले ही देर हो गई है. अर्जेंट मथुरा जाना है; हमें जाने दो. इस पर पुलिस अफसर ने उन्‍हें कार साइड में लगाने को कहा. सफेद बोरों में भरा था डोडा और अफीम, दंग रह गई  पुलिस पुलिस अफसर ने बताया कि कार में सफेद बड़े बोरे रखे गए थे. इनको लेकर जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें लगभग 86 किलो डोडा और 1.5 किलो अफीम थी. बाजार में जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 85 लाख रुपए है. पुलिस ने दोनों से बोरे के संबंध में सवाल जवाब किए तो दोनों ने पुलिस का गलत जानकारी देने की कोशिश की. लेकिन यूपी पुलिस ने भी उनसे सच उगलवा लिया. पुलिस ने कार सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और कार को कब्जे में ले ली है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बाराबंकी से लाकर आसपास के जिलों में करते थे सप्‍लाई पुलिस पूछताछ के इन तस्करों ने बताया कि ये बाराबंकी से नशीला सामान लेकर और उसको आगरा, मथुरा, NCR में सप्लाई करने का काम करते थे. दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सीओ नारकोटिक्स इरफान अहमद ने बताया कि अभी जांच चल रही है. अगर इनके गैंग में कोई और व्यक्ति भी होगा तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा. इन दो तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. Tags: Agra Lucknow Expressway, Agra news, Drug smuggler, Drug Smuggling, Drugs case, Drugs trade, Ganja smuggler, Narcotics Control Bureau, Opium smuggling, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 19:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed