इतना भी सीरियस नहीं होना था! रामायण नाटक के मंच पर फाड़ दिया सुअर फिर उसे
इतना भी सीरियस नहीं होना था! रामायण नाटक के मंच पर फाड़ दिया सुअर फिर उसे
Odisha Ramayan play: ओडिशा के गंजम जिले में रामायण नाटक के दौरान एक अभिनेता ने सुअर का पेट फाड़कर कच्चा मांस खा लिया. आरोपी अभिनेता और आयोजक गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
ओडिशा के गंजम जिले के रालब गांव में रामायण नाटक के मंचन के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसने सभी को हिलाकर रख दिया. 24 नवंबर को, नाटक में एक राक्षस की भूमिका निभा रहे 45 वर्षीय अभिनेता बिंबहार गौड़ा ने मंच पर एक जीवित सुअर का पेट फाड़कर उसका कच्चा मांस खा लिया. यह घटना हिंजिली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जिसने पूरे राज्य में विवाद खड़ा कर दिया.
अभिनेता और आयोजक पर मामला दर्ज
इस नाटक का आयोजन गांव की कांचियानाला यात्रा के तहत किया गया था. घटना के बाद, अभिनेता बिंबहार गौड़ा और नाटक के आयोजक के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, गिरफ्तार आयोजक का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है. हिंजिली पुलिस स्टेशन के प्रभारी श्रीनिबास सेठी ने बताया कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी.
विधानसभा और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. सोमवार को विधानसभा में भी इस घटना की कड़ी निंदा की गई. सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्य बाबू सिंह और सनातन बिजुली ने इस क्रूर कृत्य पर गहरा रोष व्यक्त किया. पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
वीडियो वायरल होने पर आरोपियों पर कार्रवाई
नाटक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अधिकारियों ने तुरंत कदम उठाया. बरहामपुर प्रभागीय वन अधिकारी सनी खोकर ने बताया कि मंच पर सांपों का प्रदर्शन करने वाले लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. राज्य सरकार ने पिछले साल अगस्त में जारी किए गए दिशानिर्देशों के तहत सार्वजनिक प्रदर्शन में सांपों का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन इन नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी.
Tags: Local18, Odisha news, Special Project, Viral newsFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 17:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed