Diwali 2022: अल्मोड़ा में आज फटेंगे सिलेंडर-हेलीकॉप्टर समेत कई स्पेशल बम देखें Video

अल्मोड़ा के पोस्ट ऑफिस में कई वर्षों से पटाखों का बाजार लगता आ रहा है. इस बार हेलीकॉप्टर बम, पैराशूट बम, सिलेंडर बम, फ्लैशलाइट बम, बॉल बम आदि की धूम नजर आ रही है.

Diwali 2022: अल्मोड़ा में आज फटेंगे सिलेंडर-हेलीकॉप्टर समेत कई स्पेशल बम देखें Video
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. देशभर में आज (24 अक्टूबर 2022, दिन, सोमवार) दीपावली (Diwali 2022) पर्व मनाया जा रहा है. वहीं, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पटाखों का बाजार सजा हुआ है. इस बार कुछ नए और खास पटाखे बाजार में आए हुए हैं. अल्मोड़ा के पोस्ट ऑफिस में कई वर्षों से पटाखों का बाजार लगता आ रहा है. इस बार करीब 47 दुकानें लगी हैं. पटाखे बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि इस बार दीवाली पर नए पटाखे आए हैं. वहीं, करीब 30 से 40 फीसदी पटाखों के दाम भी बढ़े हैं. वैसे तो हर साल अनार, फुलझड़ी, घनचक्कर, रॉकेट और कई बम आपने जलाए होंगे, लेकिन इस बार नए बम जैसे- हेलीकॉप्टर बम, पैराशूट बम, सिलेंडर बम, फ्लैशलाइट बम, बॉल बम आए हैं, जिनको लोग काफी पसंद कर रहे हैं और खरीद रहे हैं. दुकानदार विशाल ने बताया कि ग्राहकों को पटाखों में वैरायटी चाहिए होती है, जोकि इस बार देखने को मिल रही है. इस साल पटाखे काफी महंगे हो गए हैं. दाम महंगा होने से व्यापार पर जरूर फर्क पड़ा है, लेकिन काम तो करना ही है. पटाखे खरीदने आईं ममता खत्री ने बताया कि उन्होंने कुछ नए पटाखे खरीदे हैं. दीवाली पर पटाखे भी जरूरी हैं. बिना इनके दीवाली का त्योहार सूना लगता है. पटाखों को लेकर सबसे ज्यादा बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है. दुकानदार अमित उप्रेती ने बताया कि दीवाली के सीजन में कई पटाखे आते हैं, लेकिन इस बार कुछ नए पटाखे भी बाजार में आए हैं, जिन्हें लोग खासकर बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं. अल्मोड़ा में दीवाली की रात तक लोग पटाखों की खरीदारी करने आते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Almora News, Diwali, Firecrackers, Green CrackersFIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 16:05 IST