अयोध्या के रामलला की इस देश ने जारी की डाक टिकट देखें तस्वीरें

Ayodhya Ram Lalla: दक्षिण पूर्वी एशिया के देश लाओस ने अयोध्या के श्री रामलला पर एक डाक टिकट जारी किया है. लाओस ने न सिर्फ रामलला बल्कि महात्मा बुद्ध की भी पोस्टल स्टैंप रिलीज की है. इस बात की

अयोध्या के रामलला की इस देश ने जारी की डाक टिकट देखें तस्वीरें
वियनतियाने: दक्षिण पूर्वी एशिया के देश लाओस ने अयोध्या के श्री रामलला पर एक डाक टिकट जारी किया है. लाओस ने न सिर्फ रामलला बल्कि महात्मा बुद्ध की भी पोस्टल स्टैंप रिलीज की है. इस बात की सूचना भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर दी है. इसी के साथ लाओ पीडीआर (लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक) ने अयोध्या यह टिकट जारी करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. जयंशकर लाओस की यात्रा पर हैं और इसी दौरान यह ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि रामायण और बौद्ध धर्म के हमारे साझा सांस्कृतिक खजाने का जश्न मनाते हुए एक विशेष टिकट सेट लॉन्च किया गया. जयशंकर आसियान-भारत मंत्रीस्तरीय सम्मेलन, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के विदेश मंत्रियों की बैठक और आसियान क्षेत्रीय मंच की बैठक के लिए वियनतिएन की यात्रा पर हैं. बता दें कि बौद्ध धर्म के चलते सदियों से भारत और लाओस के बीच अच्छे संबंध हैं. A good meeting with DPM and FM Saleumxay Kommasith of Lao PDR. Thanked him for the warm hospitality. Witnessed exchange of MoUs on 10 Quick Impact Projects (QIPs) for Laos under Mekong Ganga Cooperation and cooperation in sharing successful Digital Solutions. Launched a… pic.twitter.com/XB02tPpJ80 — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 27, 2024

भगवान राम के बाल रूप को दिखाने वाली श्री राम लला की मूर्ति अयोध्या में राम मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है. काले पत्थर से बनी यह प्रतिमा 51 इंच ऊंची है और इसे 22 जनवरी, 2024 को मंदिर के गर्भगृह में शान और शौकत के साथ स्थापित किया गया था. (एजेंसियों से इनपुट)

Tags: Ayodhya Mandir, Ram Lala, S Jaishankar