भारत और जमैका के बीच क्रिकेट डिप्लोमेसी! PM मोदी को जमैका के PM ने दी खास भेंट

India Jamaica Relations: जमैका के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमने क्षेत्रीय, वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और इस बात पर सहमत हुए कि सभी विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए."

भारत और जमैका के बीच क्रिकेट डिप्लोमेसी! PM मोदी को जमैका के PM ने दी खास भेंट
नई दिल्ली. एक खास भाव के तहत जमैका के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी की 1999 में जमैका स्थित मोंटेगो बे, की यात्रा की एक तस्वीर प्रदान की. पीएम मोदी ने जमैका में जी-15 बैठक के लिए प्रधानमंत्री वाजपेयी की यात्रा के दौरान जमैका की यात्रा की थी. फोटो में पीएम मोदी जमैका में उन भारतीय प्रवासी सदस्यों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं जिन्होंने उनकी मेजबानी की थी. प्रधानमंत्री ने जमैका के प्रधानमंत्री को भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा साइन एक क्रिकेट बल्ला भी भेंट किया, जबकि जमैका के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को एक क्रिकेट बल्ला (क्रिस गेल द्वारा साइन किया हुआ) भी गिफ्ट में दिया. ये दोनों देशों के बीच विशेष क्रिकेट जुड़ाव को जाहिर करती हैं. जमैका के पीएम के सम्मान में आयोजित पीएम मोदी के लंच में क्रिस गेल और नीरज चोपड़ा को आमंत्रित किया गया था. खेल संबंध दोनों देशों को करीब लाते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि जमैका की विकास यात्रा में भारत एक ‘भरोसेमंद साझेदार’ रहा है और वह इस कैरेबियाई देश के साथ डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, जैव ईंधन, नवाचार और स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में विशेषज्ञता साझा करने के लिए तैयार है. पीएम मोदी ने जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के साथ व्यापक बातचीत के बाद यह टिप्पणी की. मीडिया को जारी बयान में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने और होलनेस ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की और इस बात पर सहमति जताई कि सभी तनावों और विवादों को बातचीत के माध्यम से सुलझाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष वैश्विक शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक साथ काम करना जारी रखेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जमैका इस बात पर एकमत हैं कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित सभी वैश्विक संस्थानों में सुधार आवश्यक है. उन्होंने कहा कि भारत जमैका की विकास यात्रा में एक ‘विश्वसनीय और प्रतिबद्ध’ विकास भागीदार रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा. उन्होंने कहा, “हम डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, जैव ईंधन, नवाचार, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि के क्षेत्रों में जमैका के साथ अपने अनुभव को साझा करने के लिए तैयार हैं.” उन्होंने कहा, “रक्षा क्षेत्र में, हम जमैका के सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पर आगे बढ़ेंगे.” प्रधानमंत्री ने संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद को दोनों देशों के सामने साझा चुनौतियां बताया. उन्होंने कहा कि भारत-जमैका संबंध साझा इतिहास, लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं. होलनेस सोमवार को भारत पहुंचे. यह जमैका के किसी प्रधानमंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. Tags: Narendra modiFIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 21:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed