धरती के जन्नत को लगी किसकी नजर गांव में है रहस्य मर गए 15 लोग डॉक्टर भी फेल

Rajouri Mysterious Deaths: जम्मू में बुधवार को अस्पताल में 9 साल की बच्ची की मौत हो गई. उसकी मौत कैसे हुई, यह किसी को पता नहीं. रहस्यमी बीमारी से यह पहली मौत नहीं है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक सुदूर गांव बधाल में डेढ़ महीने में रहस्यमय कारणों से मौत के मामलों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.

धरती के जन्नत को लगी किसकी नजर गांव में है रहस्य मर गए 15 लोग डॉक्टर भी फेल