दुःखद! पिता ऑस्ट्रेलिया से बेटे के लिए लाए थे चॉकलेट खाते समय गले में अटकी हुई मौत
दुःखद! पिता ऑस्ट्रेलिया से बेटे के लिए लाए थे चॉकलेट खाते समय गले में अटकी हुई मौत
तेलंगाना के एक परिवार पर दुःखों का पहाड़ तब गिरा जब पिता द्वारा लायी चॉकलेट खाते समय एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के गले में चॉकलेट फंस गयी थी, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई. दरअसल पिता अपने बच्चे के लिए ऑस्ट्रेलिया से चॉकलेट खरीद कर लाए थे.
हाइलाइट्सतेलंगाना में चॉकलेट खाते समय 8 वर्षीय बच्चे की हुई मौत. पिता चॉकलेट बच्चों के लिए ऑस्ट्रेलिया से लाए थे.गले में फंसने से सांस में लेने में तकलीफ बनी मौत की वजह.
वारंगल: तेलंगाना के एक परिवार पर दुःखों का पहाड़ तब गिरा जब पिता द्वारा लायी हुई चॉकलेट खाते समय 8 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के गले में चॉकलेट फंस गयी थी, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई. दरअसल पिता अपने बच्चे के लिए ऑस्ट्रेलिया से चॉकलेट खरीद कर लाए थे. बच्चे के चॉकलेट खाने के दौरान वो गले में अटक गयी, आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी जान चली गयी थी. ये घटना तेलंगाना के वारंगल जिले में घटित हुई. बच्चे की पहचान कक्षा दो के संदीप के रूप में हुई है. संदीप के साथ ये घटना उसके स्कूल में हुई है.
स्कूल में हुई घटना
स्कूल प्रशासन ने बताया कि संदीप के पिता के उसे स्कूल छोड़ के जाने के बाद जैसे ही वह अपनी कक्षा में गया सीट पर बैठने के दौरान गिर गया. मौके पर स्कूल स्टाफ ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन वो तब तक बेहोश हो गया था. जितनी जल्दी हो सकता था बच्चे को नजदीकी एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. स्कूल प्रशासन ने बताया कि संदीप के पिता कंघन सिंह को भी तुरंत बुलाया गया था.
ये भी पढ़ें- स्कूल में लड़कियों के पीछे नाचने वाला लड़का बन गया है सुपरस्टार, अब 2 हीरोइन्स का चुरा लिया है दिल, खुद दिया सबूत
सर्जरी से पहले तोड़ा दम
सूत्र से पता चला, डॉक्टरों ने बताया कि गले में चॉकलेट फंस जाने से बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. हालांकि डॉक्टरों ने सर्जरी की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन ऑपरेशन से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. सूत्रों से पता चला कि संदीप के पिता कंघन सिंह बिजली का काम करते हैं. हाल में ही वो किसी काम से ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे. वहां से बच्चों के लिए चॉकलेट लेकर आये थे. स्कूल जाने से पहले संदीप की मां गीता ने उसे चॉकलेट दी थी. राजस्थान के मूल निवासी कंघन करीब 20 साल पहले वारंगल चले गए थे और अपने परिवार और चार बच्चों के साथ रह रहे थे.
ऐसी ही घटना 2018 में भी हुई थी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसी तरह की घटना साल 2018 में हुई थी, जब आठ साल के एक बच्चे ने कलम की टोपी निगल ली थी और सांस फूलने की वजह से उसकी मौत हो गई थी. दरअसल कक्षा 3 का छात्र बी नागा विनय अपनी नोटबुक में ब्लैकबोर्ड पर लिखे हुए की नकल कर रहा था, इस दौरान वो पेन की टोपी को चबा रहा था कि अचानक टोपी को उसने निगल लिया. पेन की टोपी उसके गले में फंस गयी. पुलिस ने बताया कि उसको अस्पताल ले जाया गया जहां उसके गले में फंसी पेन की टोपी को निकालने के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Child death, Telangana, Telangana NewsFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 17:36 IST