Supreme Court Live streaming: आज से लाइव देख सकेंगे SC की कार्यवाही CJI ने प‍िछले सप्‍ताह ल‍िया था फैसला

Supreme Court Live streaming: सुप्रीम कोर्ट की संवैधान‍िक पीठ के मामलों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग आज से शुरू हो रही है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की अगुवाई में गत मंगलवार को फुल कोर्ट मीटिंग में यह निर्णय लिया गया था क‍ि कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

Supreme Court Live streaming: आज से लाइव देख सकेंगे SC की कार्यवाही CJI ने प‍िछले सप्‍ताह ल‍िया था फैसला
हाइलाइट्स26 सितंबर, 2018 को कानून के छात्र ने दायर की थी इस संबंध में याच‍िका संवैधानिक और राष्ट्रीय महत्व के मामलों की अदालती कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग की अनुमति दी थीसीजेआई यूयू ललित की अगुवाई में गत मंगलवार को फुल कोर्ट मीटिंग में लिया गया था यह निर्णय नई द‍िल्‍ली. आज से आप सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की सुनवाई को लाइव देख सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट की संवैधान‍िक पीठ (Constitution Bench) के मामलों की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग (Live streaming) आज से शुरू हो रही है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की अगुवाई में गत मंगलवार को फुल कोर्ट मीटिंग में यह निर्णय लिया गया था क‍ि कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग (Live streaming of Supreme Court) की जाएगी. इस कार्यवाही को इस ल‍िंक http://webcast.gov.in/scindia/ के जर‍िए देखा जा सकता है. Narayan Rane Case: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बंगले पर चलेगा ‘बुलडोजर’, SC ने 3 माह में अवैध न‍िर्माण ग‍िराने के द‍िए आदेश दरअसल 26 सितंबर, 2018 को कानून के छात्र की एक याचिका पर शीर्ष अदालत के फैसले ने संवैधानिक और राष्ट्रीय महत्व के मामलों की अदालती कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग की अनुमति दी थी. अदालत ने कहा था कि यह खुलापन ‘सूर्य की रोशनी’ की तरह है जो ‘सर्वश्रेष्ठ कीटाणुनाशक’ है. #SupremeCourt Constitution bench hearings to be livestreamed from today. Proceedings can be watched on Supreme Court’s own platform https://t.co/43Nis6f9OS. pic.twitter.com/Yqf6OJWtaS — All India Radio News (@airnewsalerts) September 27, 2022 बताते चलें क‍ि पिछले साल जुलाई में सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन सीजेआई एनवी रमना ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग जल्द ही शुरू हो सकती है. इसे सक्षम करने के लिए लॉजिस्टिक्स पर काम किया जा रहा है. न्यायमूर्ति रमना ने गुजरात हाईकोर्ट की कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग के वर्चुअल लॉन्च के दौरान कहा था. सुप्रीम कोर्ट कुछ अदालतों की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने के बारे में सोच रहा है. हाईकोर्ट लाइव हो गया है. जस्टिस रमना ने कहा था कि वर्तमान में लोगों को मीडिया के माध्यम से अदालती कार्यवाही के बारे में जानकारी मिलती है. उन्होंने कहा था क‍ि वास्तव में प्रसारण के एजेंटों द्वारा अदालतों की जानकारी को फ़िल्टर किया जा रहा है. इस प्रक्रिया में, कभी-कभी ट्रांसमिशन लॉस होता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Live Streaming, Supreme Court, Supreme court of indiaFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 08:40 IST