Kanpur: कानपुर में डेंगू के डंक का कहर वायरल फीवर ने बढ़ाई मुश्किल हैलट अस्पताल फुल
Kanpur: कानपुर में डेंगू के डंक का कहर वायरल फीवर ने बढ़ाई मुश्किल हैलट अस्पताल फुल
Kanpur News: बदलते मौसम के चलते कानपुर महानगर में वायरल फीवर और बैक्टीरियल संक्रमण कहर बरपा रहा है. वहीं, पिछले दो दिनों डेंगू के 15 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. इस समय कानपुर के हैलट अस्पताल के सभी वार्ड फुल हैं.
रिपोर्ट: अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. यूपी के कानपुर महानगर में बदलते मौसम के चलते वायरल फीवर कहर बरपा रहा है. कभी धूप-कभी बारिश के चलते वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. डेंगू के भी कई मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इसकी रोकथाम के लिए कई क्षेत्रों में सर्वे और फॉगिंग का काम भी शुरू करा दिया है. कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजय काला ने बताया कि मौसम में बदलाव की वजह से इस वक्त बैक्टीरियल, वायरल बीमारियां फैल रही हैं. डेंगू और मलेरिया के भी कई मामले सामने आए हैं.
कानपुर महानगर में डेंगू के पिछले 2 दिनों में लगभग 15 मामले सामने आ चुके हैं. डेंगू रोगियों का प्लेटलेट्स काउंट भी घटने लगा है. हालांकि अभी किसी की गंभीर स्थिति नहीं है.
एहतियातन स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से डेंगू बचाव की गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील कर रहा है.अपने घर के आसपास पानी न जमा होने दें, इसके अलावा मॉस्किटो रिपेलेंटका इस्तेमाल करें. वहीं, कटे हुए फल और बाहर के खानपान से भी बचें.
कानपुर के हैलट अस्पताल के वार्ड फुल
बता दें कि रोजाना सैकड़ों मरीज कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि ज्यादातर वार्ड पूरी तरीके से भर चुके हैं. डॉक्टर संजय काला ने बताया कि बढ़ते मरीजों को देखते हुए अब वार्डों का विस्तार किया जा रहा है, ताकि मरीजों का आराम से इलाज किया जा सके. वहीं, मेडिकल कॉलेज ने अपनी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dengue, Dengue alert, Kanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 10:03 IST