पुलिस को छकाने में माहिर था A121 गैंग का सरगना क्राइम की काली किताब पढ़िये
पुलिस को छकाने में माहिर था A121 गैंग का सरगना क्राइम की काली किताब पढ़िये
Gangster Dablu Yadav Encounter: बिहार के बेगूसराय का कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव 27-28 जुलाई की रात में यूपी पुलिस की मुठभेड़ में यूपी के ही हापुड़ में ढेर कर दिया गया.हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) नेता की हत्या और अपहरण सहित 24 संगीन मामलों में वांछित डब्लू का A121 गैंग बेगूसराय में आतंक का पर्याय था. इस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था. लेकिन, यूपी STF, बिहार और हापुड़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन ने उसके अपराधी साम्राज्य का अंत किया. इसकी क्राइम कुंडली भी जान लीजिये.