अंतिम घड़ी में भारत पर मेहरबान बाइडन दे दिए 2 तोहफा परमाणु बैन पर बड़ा अपडेट
अंतिम घड़ी में भारत पर मेहरबान बाइडन दे दिए 2 तोहफा परमाणु बैन पर बड़ा अपडेट
अमेरिका में बाइडन प्रशासन अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में है. कार्यकाल खत्म होने से पहले अमेरिका ने भारत को एक नहीं दो दो महत्वपूर्ण तोहफे देकर जा रही है. अमेरिका ने भारत की तीन बड़ी संस्थाओं पर परमाणु प्रतिबंध की लिस्ट से हटाने के साथ-साथ भारत को एआई की प्रतिबंधित पहुंच की अनुमति दे दी है जबकि चीन की 11 संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है.