टिकट के बदले नोट मामला: दिल्ली कोर्ट ने आप विधायक के साले पीए को भेजा जेल जानें मामला
टिकट के बदले नोट मामला: दिल्ली कोर्ट ने आप विधायक के साले पीए को भेजा जेल जानें मामला
Corruption Story: आप विधायक अखिलेश पाति त्रिपाठी के साले ओम सिंह और उनके निजी सहायक शिव शंकर पांडे को कोर्ट ने 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एंटी करप्शन ब्यूरो के मुताबिक, आप विधायक अखिलेश पाति त्रिपाठी का साला ओम सिंह, उनका निजी सहायक और प्रिंस रघुवंशी उस वक्त पकड़े गए जब वह रुपये वापस करने आ रहे थे.
हाइलाइट्सएमसीडी चुनाव में टिकट के बदले पैसे लेने का मामलाआप विधायक के साले और निजी सहायक गिरफ्तारएंटी करप्शन ब्यूरो ने कसा शिकंजा, कार्रवाई जारी
नई दिल्ली. नई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पाति त्रिपाठी के साले ओम सिंह और उनके निजी सहायक शिव शंकर पांडे को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इन आरोपियों को कथित रिश्वत के मामले में जेल भेजा गया है. आरोप है कि इन्होंने दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में टिकट के बदले पैसों की मांग की.
गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने हाल ही में ओम सिंह और शिव शंकर पांडे के साथ प्रिंस रघुवंशी को गिरफ्तार किया था. 16 नवंबर को कोर्ट ने फैसला किया कि ओम सिंह और शिव शंकर पांडे को दो दिन रिमांड पर भेजा जाए और रघुवंशी को 14 दिन के लिए जेल भेजा जाए. एंटी करप्शन ब्यूरो के मुताबिक, आप विधायक अखिलेश पाति त्रिपाठी का साला ओम सिंह, उनका निजी सहायक और प्रिंस रघुवंशी उस वक्त पकड़े गए जब वह रुपये वापस करने आ रहे थे. दोनों उस शिकायतकर्ता को रुपये देने आ रहे थे, जिनका नाम उम्मीदवारों की सूची में नहीं था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi MCD Election 2022, Delhi newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 20:22 IST