राजीव गांधी हत्याकांड: सारे दोषी क्या सीधे रिहा हो गए या अभी बहुत कुछ करना बाकी है जानें

Rajiv Gandhi assassination case: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों को अभी कई कानूनी कागजी कार्रवाई करनी है. नलिनी श्रीहरन की तो अभी पेरोल हफ्ते के अंत तक खत्म होगी. उन्हें चेन्नई से निकलकर वेल्लोर को विशेष महिला जेल जाना होगा. इसी तरह अन्य दोषियों को भी कानूनी कागजी कार्रवाई करनी है.

राजीव गांधी हत्याकांड: सारे दोषी क्या सीधे रिहा हो गए या अभी बहुत कुछ करना बाकी है जानें
हाइलाइट्सराजीव गांधी हत्याकांड के सभी दोषी जेल से रिहासुप्रीम कोर्ट ने जारी किया रिहाई का फैसलादो भारतीय, तो चार दोषी श्रीलंका के हैं नागरिक चेन्नई. सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों को भले ही रिहा कर दिया हो, लेकिन अभी भी उन्हें बहुत कुछ करना है. उन्हें कई तरह के दस्तावेज जुटाने हैं और भागदौड़ करनी है. नलिनी श्रीहरन को सबसे पहले चेन्नई से निकलकर सबसे पहले वेल्लोर की विशेष महिला जेल जाना होगा. उसकी परोल इस हफ्ते के अंत तक खत्म हो रही है. उसके बाद ही वह अपनी रिहाई से जुड़ी बाकी कागजी कार्रवाई कर सकती है. रविचंद्रन की पेरोल गुरुवार को ही बढ़ाई गई है. वह आराम से एक महीने तक बाहर रह सकता है. इस बीच उसे कागजी कार्रवाई पूरी करनी होगी. इन दोनों के अलावा रॉबर्ट पायस, संतन, श्रीहरन और जयकुमार विदेशी यानी श्रीलंका के नागरिक हैं. चूंकि, प्रशासन के लिए जलती हुई लकड़ी हैं. इसलिए इमीग्रेशन अधिकारियों ने जेल प्रशासन से बात करके पहले ही इनके दस्तावेज तैयार करवा लिए हैं. उनके आपातकालीन यात्रा दस्तावेज भी तैयार हैं. सूत्र बताते हैं कि प्रशासन इन्हें जल्द से जल्द श्रीलंका भेज देना चाहता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह चारों क्या इसके लिए राजी होंगे, या श्रीहरन कुछ और समय पाने के लिए कोर्ट जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि वह किसी भी कार्रवाई करने से पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले की हार्डकॉपी (कागजी दस्तावेज) देखेंगे. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में लिखा है कि आपात स्थिति में जो भी निर्देश जाएंगे वह तत्काल प्रभावी होंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: National NewsFIRST PUBLISHED : November 13, 2022, 05:30 IST