बड़े स्‍टेशन रिडेवलपमेंट के दौरान बंद होंगे क्‍या रेल मंत्री ने बता दिया

देशभर में 1300 से अधिक रेलवे स्‍टेशनों के रिडेवलप होने का काम तेजी से चल रहा है. इस लिस्‍ट में बड़े स्‍टेशन भी शामिल हैं. ऐसे स्‍टेशनों को लेकर अकसर सवाल उठता है, बड़े स्‍टेशन रिडेवलप के दौरान बंद होंगे क्‍या. लोग भी तरह तरह के कयास लगाते रहते हैं.

बड़े स्‍टेशन रिडेवलपमेंट के दौरान बंद होंगे क्‍या रेल मंत्री ने बता दिया