OMG News: एक सांप ने 15 दिन में एक ही बच्चे पर किया 3 बार अटैक पूरा गांव दहशत में

Ajab Gajab: औरंगाबाद में नीरज कुमार नाम के 12 साल के बच्चे पर एक सांप लगातार हमला कर रहा है. 15 दिन में उसे सांप ने 3 बार डंसा. तीनों बार इलाज के बाद नीरज की जान बच गई है. लेकिन सांप के इन हमलों ने नीरज को मानसिक रूप से इतना डरा दिया है कि वह बीमार हो गया. घर परिवार और गांव के लोगों को यह बात समझ में नहीं आ रही कि आखिर नीरज पर सांप लगातार हमले क्यों कर रहा है.

OMG News: एक सांप ने 15 दिन में एक ही बच्चे पर किया 3 बार अटैक पूरा गांव दहशत में
हाइलाइट्सरंजीत भगत के बेटे नीरज कुमार (12) को सांप ने पहली बार 2 जुलाई को डंसा था. इसके दो रोज के बाद फिर से सांप ने उसे डंस लिया, जब वह मैदान में खेल रहा था. सांप ने 8 दिन बात नीरज पर तीसरा हमला किया जब वह रात में छत पर सोया था. घर के लोगों ने उसे सांप से बचाने के लिए जहानाबाद उसकी बुआ के घर भेज दिया है. रिपोर्ट : संजय सिन्हा औरंगाबाद. औरंगाबाद में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रंजीत भगत के 12 वर्षीय बेटे नीरज कुमार के साथ पिछले 15 दिनों से अजीबोगरीब घटना हो रही है. पिछले 15 दिनों में उसे 3 दफे सांप ने डंसा है. हालांकि नीरज कुमार इस मायने में खुशनसीब है कि 3 बार जहरीले सांप के डंसने के बावजूद उसकी जिंदगी सही-सलामत है. बच्चे के दादा फेकन भगत ने बताया कि 2 जुलाई को नीरज घर के बाहर रखे जानवरों का चारा लाने गया था, तभी एक विशाल करैत सांप ने उसे डंस लिया. सांप के डंसने के बाद नीरज चीख मारकर बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसके परिजन नीरज को औरंगाबाद सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे गया के मगध मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. यहां हुए इलाज के बाद नीरज ठीक हो गया. लेकिन सांप के इस हमले के ठीक 2 रोज बाद जब नीरज खेलने के लिए घर से बाहर निकला, तो एक बार फिर एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया. इस बार घरवालों ने झाड़-फूंक का सहारा लिया और नीरज ठीक हो गया. सांप के इस दूसरे हमले में घरवालों ने सांप को देख लिया था और उसे मारने जा रहे थे. लेकिन गांववालों ने सांप को मारने से रोक दिया. नीरज के दादा ने बताया कि उस सांप को घर के आसपास एक-दो बार उनलोगों ने बाद में भी देखा, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने कहा कि 2 बार बच्चे को काट लिया है, कोई वजह जरूर होगी. इसलिए सांप को मारना ठीक नहीं है. लेकिन इस दूसरे हमले के ठीक 8 दिन बाद नीरज को फिर सांप ने डंस लिया. सांप के इस तीसरे हमले के वक्त नीरज रात को अकेले छत पर वह सो रहा था. सांप के काटने के बाद वह तेज आवाज में चिल्लाने लगा कि उसी काले सांप ने उसे फिर काट लिया है. यह बताते-बताते वह बेहोश हो गया. थोड़ी ही देर में उसके मुंह से झाग निकलने लगा. आनन-फानन में उसके परिजन रात में ही उसे लेकर फिर डॉक्टर के पास भागे. डॉक्टर ने उसका इलाज किया और इस तीसरी बार भी नीरज की जान बच गई. लेकिन सांप के इन 3 हमलों से परिजन इस कदर दहशत में हैं कि उन्होंने बच्चे को गांव से ही हटा दिया और उसे अपनी बुआ के पास जहानाबाद भेज दिया है. इधर, बार-बार सांप के डंसने के इस मामले से पूरे गांव में दहशत है. परिजनों ने एक झाड़-फूंक करने वाले से संपर्क किया और इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि वो सांप पेसल (जादू-टोना किया हुआ) है, इसको छोड़ेगा नहीं. सांप के इन 3 हमलों का असर नीरज के जेहन पर ऐसा पड़ा है कि वह मानसिक रूप से बीमार हो गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, OMG News, Snakebite, Trending newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 23:09 IST