नाले में गिर गया बेटा 72 घंटों से ढूंढ रहा पिता सीएम तक देने पहुंचे दिलासा
नाले में गिर गया बेटा 72 घंटों से ढूंढ रहा पिता सीएम तक देने पहुंचे दिलासा
गुवाहाटी के पहाड़ी इलाके ज्योतिनगर में बृहस्पतिवार शाम को अभिनाश अपने पिता की स्कूटी से फिसलकर खुले नाले में गिर गया था. तभी से उसके पिता हीरालाल सरकार उसकी तलाश में जुटे हैं. मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा भी उन्हें सांत्वना देने पहुंचे और उन्होंने उस शख्स से अपने छोटे बेटे की खातिर रात को घर लौटने की गुजारिश की.
गुवाहाटी. असम में बाढ़ से लोगों का बुरा हाल है. यहां इस बाढ़ से अब तक 58 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि इस बीच यहां गुवाहाटी में एक शख्स खुले नाले में गिरे अपने 8 साल के बेटे की पिछले तीन दिनों से तलाश कर रहा है. इस पिता की कोशिश ने सबका ध्यान खींचा और मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा भी उन्हें सांत्वना देने पहुंचे. उन्होंने उस शख्स को अपने छोटे बेटे की खातिर रात को घर लौटने की गुजारिश की.
दरअसल असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी के कुछ हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. यहां गुवाहाटी के पहाड़ी इलाके ज्योतिनगर में बृहस्पतिवार शाम को अभिनाश अपने पिता की स्कूटी से फिसलकर खुले नाले में गिर गया था. तभी से उसके पिता हीरालाल सरकार उसकी तलाश में जुटे हैं.
इस घटना का पता चलने के बाद से प्रशासन भी मुस्तैदी से उस बच्चों को ढूंढने में जुट गया और कई मशीनों के साथ-साख खोजी कुत्तों को भी नाले में गिरे बच्चे की तलाश में लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- महंगे प्याज-टमाटर ने कर दिया परेशान? अब न ले टेंशन, सरकार ने लिया एक्शन, हफ्ते भर में गिर जाएंगे दाम
इस बीच हीरालाल को अथक कोशिश के बाद अपने बेटे के सैंडल मिले हैं. वह बताते हैं गुरुवार शाम को अभिनाश ही इन्हें पहने हुए था. हीरालाल ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं लोहे की छड़ से नाले में तलाश कर रहा हूं और इनकी मदद से मुझे बेटे के सैंडल मिले हैं. मैं उसे इस छड़ से नहीं ढूंढ सकता. सरकार के पास मशीनरी है, उन्हें मेरे बेटे को ढूंढना ही होगा.’
यह भी पढ़ें-: 10 का दम भरने की तैयारी, बीएल संतोष ने खींचा खाका, 14 को फुलप्रूफ होगा BJP का प्लान
उन्होंने ये सैंडल पुलिस को वेरिफिकेशन के लिए सौंप दिए हैं. वह पिछले 72 घंटों से अपने बच्चे की तलाश में जुटे हैं और रात को थक जाने पर पास के ही एक दुकान के बरामदे में थोड़ा लेट जाते हैं. हीरालाल कहते हैं, ‘मैं घर कैसे जा सकता हूं, जब मेरा बेटा यहां हैं. मुझे पता है कि मेरा बेटा यहां हैं और मैं उसे ढूंढने तक आराम नहीं कर सकता.’
बता दें कि गुरुवार देर शाम भारी बारिश के बीच अभिनाश अपने पिता के साथ उनकी दुकान से घर लौट रहा था, तभी उनकी स्कूटी फिसल गई और पीछे बैठा अभिनाश फिसलकर खुले नाले में गिर गया. हीरालाल ने बताया कि उन्हे एक-दो बार नाले में बेटे का हाथ दिखा और वह उसे पकड़ने के लिए नाले में कूदे, लेकिन सफल नहीं रहे.
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान में राज्य आपदा प्रतिसाद बल ( एसडीआरएफ), अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग तथा नगर निगम सहित कई एजेंसी समन्वय कर रही हैं. उन्होंने कहा कि नाला कई जगह कंक्रीट के स्लैब से बंद किया गया है और इन स्लैब को हटाकर बच्चे की तलाश की जा रही है.
Tags: Assam, Assam FloodFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 10:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed