ओशो जब कॉलेज में पढ़ाते थे तो छात्रों में तो थे पॉपुलर टीचर्स के लिए मुश्किल

ओशो यानि आचार्य रजनीश का 11 दिसंबर को जन्मदिन होता है. वह भारत के सबसे चर्चित गुरु थे. उनके मानने वालों को एक बहुत बड़ी संख्या थी, जितनी देश में, उससे कहीं ज्यादा बाहर. हालांकि वो विवादित भी कम नहीं थे. उन्होंने अपना करियर कॉलेज में लेक्चरर के रूप में शुरू किया. तब भी वह छात्रों के बीच अपनी बातों के कारण बहुत लोकप्रिय थे.

ओशो जब कॉलेज में पढ़ाते थे तो छात्रों में तो थे पॉपुलर टीचर्स के लिए मुश्किल