J&K में महाराजा हरि सिंह की जयंती पर हर साल 23 सितंबर को होगी छुट्टी LG मनोज सिन्हा ने किया ऐलान
J&K में महाराजा हरि सिंह की जयंती पर हर साल 23 सितंबर को होगी छुट्टी LG मनोज सिन्हा ने किया ऐलान
भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई ने इससे पहले बृहस्पतिवार को कहा था कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह की जयंती पर केंद्र शासित प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की पार्टी की मांग को मान लिया है.
हाइलाइट्सLt मनोज सिन्हा ने हरि सिंह की जयंती पर सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की. महाराजा हरि सिंह जम्मू-कश्मीर के अंतिम डोंगरा राजा थे.अब हर वर्ष 23 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश मनाया जायेगा.
श्रीनगर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के आखिरी राजा महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन के मौके पर 23 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश छुट्टी की घोषणा की. उपराज्यपाल ऑफिस से सोमवार को जारी सरकारी आदेश संख्या 1093-जेके (जीएडी) के अनुसार, ‘ महाराजा हरि सिंह जी की जयंती मनाने के लिए हर साल 23 सितंबर को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहेगा.’ यह आदेश परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881 (1881 केंद्रीय अधिनियम-26) के तहत जारी किया गया.
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई ने गुरुवार को कहा था कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह की जयंती पर केंद्र शासित प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की पार्टी की मांग को मान लिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह राणा ने यहां राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, “उपराज्यपाल ने महाराजा हरि सिंह की जयंती पर अवकाश घोषित किया है.”
राणा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह की जयंती पर अवकाश घोषित करने की लंबे समय से चली आ रही लोगों की मांग को लेकर एक संयुक्त शिष्टमंडल ने सिन्हा से मुलाकात की. राणा ने कहा, ‘मैं जम्मू कश्मीर के लोगों को बधाई देता हूं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिंह ने उनकी भावनाओं का मान रखा. उन्होंने उनकी मांग को मान लिया है.’ राणा ने कहा कि इस संबंध में 23 सितंबर से पहले एक अधिसूचना जारी की जाएगी. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jammu kashir latest news, Lieutenant Governor Manoj SinhaFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 20:28 IST