MP: मंच पर सम्मान होना था पत्नी का मंत्री की मौजूदगी में माला पहनी पति ने कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
MP: मंच पर सम्मान होना था पत्नी का मंत्री की मौजूदगी में माला पहनी पति ने कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
MP Politics: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जिला पंचायत अध्यक्षों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित था. इस दौरान एक महिला जिला पंचायत अध्यक्षा के पति ने उसकी जगह अपना सम्मान कराया. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी केवल महिला सशक्तिकरण की बात ही करती है, महिलाओं का सम्मान नहीं करती.
हाइलाइट्समध्य प्रदेश के ग्वालियर की घटनाजिला पंचायत अध्यक्ष पत्नी का होना था सम्मानमंत्री की मौजूदगी में पति का हुआ सम्मान
ग्वालियर. देश के प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना है कि चुनाव जीतने वाली महिला जनप्रतिनिधियों को सम्मान मिले और वह अपना कामकाज खुद ही करें. लेकिन, हालात इससे उलट हैं. महिलाओं का सम्मान राजनीति में उनके पतिदेव भोग रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर ग्वालियर में देखने को मिली. यहां जिला पंचायत अध्यक्षा दुर्गेश जाटव का सम्मान लेने उनके पतिदेव कुंवर सिंह पहुंच गए. जिले के महामदपुर में यह सम्मान समारोह आयोजित हुआ था.
इसमें जिले की चार जनपद पंचायतों और जिलापंचायत की अध्यक्षा का सम्मान होना था. इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्यानिकी राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा थे. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. गौरतलब है कि कार्यक्रम में ग्वालियर जिला पंचायत अध्यक्ष और मुरार, डबरा, भितरवार और बरई जनपद अध्यक्षों को सम्मान के लिए बुलाया गया था. जब जिला पंचायत अध्यक्षा दुर्गेश जाटव के सम्मान की बारी आई तो उनके पति कुंवर सिंह जाटव मंच पर जा पहुंचे. अध्यक्ष पति कुंवर सिंह का मंच पर माला पहनाकर सम्मान किया गया.
मंत्री की मौजूदगी में महिला जनप्रतिनिधि का अपमान- कांग्रेस
महामदपुर गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के उद्यानिकी राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद थे. राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्षा दुर्गेश जाटव की बजाए उनके पति कुंवर सिंह जाटव का सम्मान हुआ. इस घटनाक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. इस सम्मान समारोह पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
बीजेपी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि बीजेपी महिला सशक्तिकरण की बातें करती है लेकिन महिला नेत्रियों जनप्रतिनिधियों को सम्मान नही देती है. जिला पंचायत अध्यक्षा की बजाए उनके पति का सम्मान असंवेधानिक है. ये असंवैधानिक कृत्य राज्यमंत्री की मौजूदगी में हुआ है. लिहाजा मुख्यमंत्री को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई भी करना चाहिए. ताकि, महिला जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान मिल पाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Gwalior news, Mp newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 20:16 IST