18 से बेहतर 24 डिग्री पर एसी चलाएं पैदल जिम जाएं पीएम मोदी ने क्यों दी ये सलाह जानें

Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि कुछ लोग एसी के तापमान को 17-18 डिग्री तक रखना पसंद करते हैं. इससे पर्यावरण पर नकारात्मक असर होता है. उन्होंने कहा कि एसी का तापमान 18 डिग्री पर रखने और फिर कंबल ओढ़ने से अच्छा है कि उसके तापमान को 24 डिग्री पर रखा जाए.

18 से बेहतर 24 डिग्री पर एसी चलाएं पैदल जिम जाएं पीएम मोदी ने क्यों दी ये सलाह जानें
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि कुछ लोग एसी के तापमान को 17-18 डिग्री तक रखना पसंद करते हैं. इससे पर्यावरण पर नकारात्मक असर होता है. उन्होंने कहा कि एसी का तापमान 18 डिग्री पर रखने और फिर कंबल ओढ़ने से अच्छा है कि उसके तापमान को 24 डिग्री पर रखा जाए. इससे बिजली की खपत कम होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने जिम जाने वालों को भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि कार से जिम जाने से बेहतर पैदल चलकर जाना है. इससे स्वास्थ्य में सुधार तो होगा ही, साथ ही ईंधन और ऊर्जा का भी संरक्षण करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात मिशन लाइफ अभियान के शुभारंभ पर कही. उन्होंने और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुरुवार को गुजरात के केवड़िया में इस मिशन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि मिशन लाइफ का मंत्र ‘हर छोटी कार्रवाई मायने रखती है’ है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat news, Narendra modiFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 18:31 IST