अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं को भड़का रहा पाक उच्चायोग का पूर्व कर्मचारी सेना ने किया अलर्ट

इस कर्मचारी को भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते कुछ साल पहले पर्सन-नॉनग्राटा घोषित करते हुए पाकिस्तान वापस भेज दिया गया था. हालांकि अब खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि अब वह पाकिस्तान में ही बैठकर नापाक इरादों को अंजाम देने में जुटा है.

अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं को भड़का रहा पाक उच्चायोग का पूर्व कर्मचारी सेना ने किया अलर्ट
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तैनात रह चुका पाकिस्तानी उच्चायोग का एक पूर्व कर्मचारी एक फिर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में जुट गया है. इस कर्मचारी को भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते कुछ साल पहले पर्सन-नॉनग्राटा घोषित करते हुए पाकिस्तान वापस भेज दिया गया था. हालांकि अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि अब वह पाकिस्तान में ही बैठकर नापाक इरादों को अंजाम देने में जुटा है. भारतीय सेना ने इस संबंध में एडवायजरी जारी करके आगाह किया है. भारतीय सेना को मिली जानकारी के मुताबिक, इस पाकिस्तानी नागरिक ने वहां बैठे-बैठे भारतीय मोबाइल नंबरों के जरिये सैन्य अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश में जुटा है. इसके साथ ही उसने अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में भर्ती के इच्छुक कुछ उम्मीदवारों से भी संपर्क साधा है. सूत्रों के मुताबिक, इसने भारत में रहते वक्त कई मोबाइल सिम हासिल किए थे और उसी के ज़रिये इंस्टेंट मैसेजिंग एप से उन्हें संदेश भेजकर बरगला रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agnipath scheme, India pakistan, Indian armyFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 16:01 IST